राष्ट्रीय जगत विजन छत्तीसगढ़ : फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर राज्य शासन की छवि खराब करने की कोशिश, गृह विभाग के अवर सचिव ने दर्ज कराई एफआईआर

राष्ट्रीय जगत विजन छत्तीसगढ़ : फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर राज्य शासन की छवि खराब करने की कोशिश, गृह विभाग के अवर सचिव ने दर्ज कराई एफआईआर रायपुर, : छत्तीसगढ़ शासन एवं गृह विभाग की छवि खराब करने के उद्देश्य से एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है । यह पत्र सभी […]

राष्ट्रीय जगत विजन छत्तीसगढ़ : फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर राज्य शासन की छवि खराब करने की कोशिश, गृह विभाग के अवर सचिव ने दर्ज कराई एफआईआर

रायपुर, : छत्तीसगढ़ शासन एवं गृह विभाग की छवि खराब करने के उद्देश्य से एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है । यह पत्र सभी पुलिस अधीक्षकों के नाम से छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया बताकर इस पर अवर सचिव श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के नाम का फर्जी हस्ताक्षर भी अंकित है । गृह सचिव को इस फर्जी पत्र की जानकारी मिलने के साथ ही अवर सचिव श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा रायपुर के राखी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवर सचिव के नाम व पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर सोशल मिडिया मे वायरल कर शासन एवं गृह विभाग की छबि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। प्राप्त शिकायत के आधार पर राखी थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 469 भादवि का दण्डनीय अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

Read More BCCI की नाक के नीचे घोटाला, टीम में आने के लिए भयानक फर्जीवाड़ा

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य