- Hindi News
- कानून
- यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यूजीसी और केंद्र सरकार को नए सिरे से जारी करने के
यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यूजीसी और केंद्र सरकार को नए सिरे से जारी करने के दिए निर्देश
राष्ट्रीय जगत विजन। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या की बेंच ने आज यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। बेंच ने कहा कि इसके प्रावधान स्पष्ट नहीं हैं और इनका दुरूपयोग होने की संभावना है।
कोर्ट ने यूजीसी के उस उन नए नियमों पर टिप्पणी की है जिस पर जिसकों लेकर देशभर में आंदोलन और विरोध हो रहा है। वहीं नए नियम जनरल कैटेगरी केछात्रों के साथ भेदभाव करते हैं। यूजीसी ने 13 जनवरी को अपने नए नियमों को नोटिफाई किया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और यूजीसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही नियमों ड्राप फिर से तैयार करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई अब 19 मार्च को होगी।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
