- Hindi News
- विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में सचिव दिनेश शर्मा पैसा लेते कैमरा में कैद वीडियो हों रहा खूब वायरल।
विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में सचिव दिनेश शर्मा पैसा लेते कैमरा में कैद वीडियो हों रहा खूब वायरल।

विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में सचिव दिनेश शर्मा पैसा लेते कैमरा में कैद वीडियो हों रहा खूब वायरल। छत्तीसगढ़ : कांग्रेस सरकार की लगातार मुसीबत बढ़ती ही जा रही है उनके कई विश्वसनीय अधिकारी करप्शन के आगोश में ऐसे डूबे है इसका परत दर परत पोल खुलती जा रहा है कई आईएएस ईडी की गिरफ्त […]

विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में सचिव दिनेश शर्मा पैसा लेते कैमरा में कैद वीडियो हों रहा खूब वायरल।
छत्तीसगढ़ : कांग्रेस सरकार की लगातार मुसीबत बढ़ती ही जा रही है उनके कई विश्वसनीय अधिकारी करप्शन के आगोश में ऐसे डूबे है इसका परत दर परत पोल खुलती जा रहा है कई आईएएस ईडी की गिरफ्त में डीएफएफ से लेकर कोयला घोटाले,शराब घोटाले, सर आप उठा ले जैसे बड़े करप्शन को अंजाम देकर अधिकारी मालामाल हो चुके हैं । अब विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में सचिव दिनेश शर्मा का वीडियो वायरल होने से सरकार के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गईं है,वही विधानसभा अध्यक्ष सबसे करीबी होने और उनके सभी लेनदेन वाले कम को निपटारा करने की दायित्व दिनेश शर्मा को मिला है ऐसा उनके द्वारा दवा भी किया जा रहा है साथ ही अपने चहते को मौलिक अधिकार को तक में रखते हुए विज्ञापन द्वारा आवेदन मंगाए गए को लंबित रखकर पिछे दरवाजे से भर्ती करवा रहे है वहीं इन पर पक्षपात और अपने लोगों को फायदे पहुंचाने जैसे कई आरोप लग रहे हैं।
जैसे ब्राम्हण अधिकारियों को नियम विरुद्ध पदोन्नति और सभी महत्वपूर्ण कार्य/शाखा दिया। विधान सभा सचिवालय में ब्राह्मणों का पूरा वर्चस्व बना दिया.पिछड़ा वर्ग, अनु जाति/जनजाति कर्मचारी भारी परेशानी में, पर स्पीकर साहब इनकी नहीं सुनते न इनके आवेदन पर कोई कार्यवाही करते हैं.अध्यक्ष के स्वेछादान का उपयोग अपनी समधन और सरकारी अधिकारी भतीजी और रिश्तेदारों के नाम पर निजी फायदा के लिए कर रहें हैं।
हालंकि वॉयरल विडिओ को राष्ट्रीय जगत विजन पुष्टि नहीं करता कब और कौन सा स्थान का है।
उदहारण – सुधा तिवारी, अनीता शर्मा रायगढ़, गीतादीवान(एसडीएम), चेतन दीवान,बबलू दीवान और बेटा को रामा-वैली में करोड़ों का मकान,अपने विश्वस्त कर्मचारी के नाम पर स्वर्ण-भूमि में दो महंगे प्लाट,बिना टेंडर के करोंडो का टेंट-हाउस एवं प्रिंटिंग कार्य का भ्रष्टाचार करने का आरोप है, हालांकि कई बार विधानसभा अध्यक्ष ने 2 दिनेश शर्मा पर सबसे ज्यादा भरोसा करने की बात कई बार कह चुके हैं एक तो जांजगीर चांपा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश शर्मा उनके सबसे करीबी माने जाते हैं तो दूसरा दिनेश शर्मा विधानसभा सचिव का कारीबी होने का बात खुद विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी मानते हैं।