छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन अफसरों से ED की पूछताछ जारी, चिप्स में बैक डेट में करोडो के चेक कटने और मौजूदा भुगतान से हैरत में एजेंसियां

छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन अफसरों से ED की पूछताछ जारी, चिप्स में बैक डेट में करोडो के चेक कटने और मौजूदा भुगतान से हैरत में एजेंसियां रायपुर : छत्तीसगढ़ में ED ने डेरा डाला हुआ है। करीब 60 अफसरों की टीम अलग -अलग मोहिम में जुटी है। खबर आ रही है कि करीब आधा दर्जन […]


छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन अफसरों से ED की पूछताछ जारी, चिप्स में बैक डेट में करोडो के चेक कटने और मौजूदा भुगतान से हैरत में एजेंसियां


रायपुर : छत्तीसगढ़ में ED ने डेरा डाला हुआ है। करीब 60 अफसरों की टीम अलग -अलग मोहिम में जुटी है। खबर आ रही है कि करीब आधा दर्जन अफसरों और कारोबारियों से ED की पूछताछ इस वक्त जारी है। इसमें वो चर्चित चेहरे भी शामिल है, जिनके कारनामो से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार पर मुश्किलों का पहाड़ टुटा है। सूत्र बता रहे है कि ED के कई महत्वपूर्ण सवालो के जवाब को लेकर ये अफसर बगले झांक रहे है। संदेही कारोबारियों जहां काले कारनामो का भंडा सूर्यकान्त के सिर मढ़ना शुरू कर दिया है, वही सूर्यकान्त सरकारी गवाह बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सूर्यकान्त के कोयला कारोबार, एम्बुलेंस ठेके, रेत और मुरुम के ठेके, छत्तीसगढ़ पवार जनरेशन कम्पनी को कोयले की सप्लाई के अलावा गौण खनिजों के आबंटन से जुड़े कई दस्तावेजों पर सूर्यकान्त के सहयोगियों और परिजनो से पूछताछ जारी होना बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि छापेमारी में बरामद रियल स्टेट, कोल वाशरी खरीदने में निवेश की गई रकम के सूत्रधारों को कब्जे में लेने से पहले ED उनके खिलाफ और भी पुख्ता दस्तावेजी प्रमाण जुटा रही है। यह भी खबर आ रही है कि ब्लैक मनी से खरीदी गई जमीन -जायजाद के दस्तावेजों को लेकर कुछ जिलों के रजिस्ट्री दफ्तरों से उसे अपेक्षित जानकारी नहीं मिल पाई है।

Read More हसदेव के जंगलों से निकले हाथी अंबिकापुर के आवासीय इलाकों में, ट्रेलर से निकालते नजर आए खाने का सामान, ग्रामीणों में दहशत

राजनैतिक सरगर्मियों के बीच खबर आ रही है कि आने वाले 24 घंटो में लगभग डेढ़ दर्जन कारोबारी अफसरों और आम कारोबारियों से ED पूछताछ कर सकती है। इसका सिलसिला आज सुबह से शुरू हो गया है। कोल कारोबार और उसके माफिया राज की परते खुलने लगी है। सूत्र बताते है कि इस वक्त करीब आधा दर्जन अफसरों और कारोबारियों से पूछताछ चल रही है। इनमे से कुछ का आमना -सामना कोयला दलाल सूर्यकांत तिवारी से भी कराया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि ED हिरासत में इस दलाल ने कई रहस्यों पर से पर्दा हटाया है। इसके चलते ED की जाँच में आई तेजी से पूछताछ का दौर जल्द समाप्त होने के आसार है। ED के कदम नई गिरफ्तारी की ओर बढ़ रहे है।

Read More देशभर में चलेगा अभियान! सुप्रीम कोर्ट ने कहा – 8 हफ्तों में पब्लिक प्लेस से हटाएं आवारा जानवर

जानकारी के मुताबिक एक टीम ने राजस्थान विधुत मंडल और उसके माइनिंग से जुड़े अफसरों से भी पूछताछ की है। सूत्र बता रहे है कि ED का फोकस माइनिंग और कोल घोटाले पर है। इसके जरिये होने वाली अवैध कमाई के कई श्रोत उसके हाथ लगे है। यही नहीं DMF फंड के निजी इस्तेमाल को लेकर भी पड़ताल जारी है। सूत्र बताते है कि DMF फंड में भी बड़ा घोटाला कर तीन IAS अधिकारियो ने मोटी रकम ठिकाने लगाई है। इनमे से दो अफसरों ने तो अपने ट्रांसफर के लम्बे समय बाद भी करोडो की रकम सरकारी खाते में जमा नहीं कराई। जानकारी के मुताबिक DMF फंड से इस रकम की अफरा -तफरी के दस्तावेजों का भी अवलोकन किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक चिप्स में बड़े घोटाले के सामने आने के बाद जारी पड़ताल में अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि समीर विश्नोई समेत अन्य अफसरों ने अपने अधिकारों का दुरुप्रयोग करते हुए बैक डेट में करोडो के चैक काटे है। अफसर हैरत में बताये जाते है, दरअसल चिप्स में छापेमारी के बाद भी कई कम्पनियो और फर्मो को भुगतान जारी है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ”चिप्स” में भुगतान निकालने वालो पर ED ने अपनी निगाहें गड़ा दी है। ऐसे कारोबारियों पर भी ED के शिकंजा कसने के आसार है। फिलहाल सरकार के कर्णधारो के ED के चक्कर में फसने से राज्योत्सव का मजा किरकिरा नजर आ रहा है

लेखक के विषय में

More News

शराब घोटाला: पूर्व CM बघेल के बेटे चैतन्य की 61.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क; अब तक 276 करोड़ की कुर्की

राज्य

BJP छोड़ टीएमसी में गए मुकुल रॉय को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, विधानसभा सदस्यता रद्द BJP छोड़ टीएमसी में गए मुकुल रॉय को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, विधानसभा सदस्यता रद्द
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हलचल तेज है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द...
पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़: ISI के 10 एजेंट गिरफ्तार, बड़े ग्रेनेड हमले की साजिश नाकाम
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में नया मोड़: नूंह के दुकानदार ने पहुंचाई विस्फोटक सामग्री, NIA ने किया गिरफ्तार
हाईकोर्ट में पेश हुई फर्जी रिपोर्ट, ASI की लापरवाही पर गिरी गाज, तत्काल निलंबन के आदेश
जब कोर्ट बनी बारात! घोड़े पर सवार होकर पहुंचा आरोपी, देखकर सब रह गए दंग, वीडियो वायरल