IAS Ranu sahu & Soumya Will Be interrogated : EOW & ACB को 3 दिन जेल के भीतर ही सवाल-जवाब की फिर से मिली अनुमति

IAS Ranu sahu & Soumya Will Be interrogated : EOW & ACB को 3 दिन जेल के भीतर ही सवाल-जवाब की फिर से मिली अनुमति रायपुर : IAS Ranu & Soumya Will Be interrogated : घोटालों की जांच कर रही EOW और ACB एक बार फिर विशेष कोर्ट पहुंची। EOW & ACB को 3 दिन […]

IAS Ranu sahu & Soumya Will Be interrogated : EOW & ACB को 3 दिन जेल के भीतर ही सवाल-जवाब की फिर से मिली अनुमति

रायपुर : IAS Ranu & Soumya Will Be interrogated : घोटालों की जांच कर रही EOW और ACB एक बार फिर विशेष कोर्ट पहुंची। EOW & ACB को 3 दिन जेल के भीतर ही सवाल-जवाब की अनुमति कोर्ट ने दे दी है। कोल घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया और रानू साहू से 3 दिनों की पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू और एसीबी ने विशेष कोर्ट में आवेदन दिया था।

एजेंसी ने जेल में बंद आईएएस रानू साहू और निलंबित डिप्टी कलेक्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया से पूछताछ के लिए अनुमति मांगने पहुंची है।

Read More Margashirsha Purnima 2025 Daan: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर रहेगा भद्रा का साया, राशि अनुसार करें इन वस्तुओं का दान

ईओडब्ल्यू और एसीबी 6 से 8 अप्रैल तक पूछताछ के लिए आवेदन दिया है। जहां एजेंसी को कोर्ट से 3 दिन की अनुमति मिली है। कोर्ट ने EOW और ACB ने 4, 5 और 7 अप्रैल को पूछताछ के लिए अनुमति दे दी है। खास बात यह कि पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू और एसीबी ने विशेष कोर्ट में जब आवेदन दिया तो कोर्ट में आरोपियों के अधिवक्ता ने आवेदन का विरोध तक नहीं किया। कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल में ही पूछताछ की अनुमति दी है।

Read More बस्तर की देव-परंपरा देखकर अभिभूत हुए चीफ जस्टिस, भंगाराम माई की पारंपरिक अदालत का किया अवलोकन

इन आरोपियों से हो रही पूछताछ
शराब घोटाले मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी में असीम दास, भीम यादव व सतीश चंद्राकर, कोयला घोटाले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से पूछताछ होगी।

ED और EOW-ACB की कार्यवाही ने पकड़ी रफ़्तार
ED की ओर से ACB को भेजे प्रतिवेदन में ये कहा गया कि -ईडी ने PMLA के तहत उपरोक्त मामलों में कार्यवाही की है। ED की जांच में इन प्रकरणों में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और लोकसेवकों की गड़बड़ी के मजबूत संकेत मिले हैं, अतः नियमों के अनुसार यह प्रतिवेदन ACB को प्रेषित कर रहे है, ताकि उपयुक्त धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

लेखक के विषय में

More News

तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, टीचर का कॉल बन गया परिवार के लिए संकट

राज्य