- Hindi News
- छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय; सरगुजा में भारी बारिश, 22 जून के बाद बारिश में आ सकती है कमी
छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय; सरगुजा में भारी बारिश, 22 जून के बाद बारिश में आ सकती है कमी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं, जिसके चलते मौसम विभाग ने आज (21 जून) सरगुजा संभाग के जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। हालांकि, 22 जून से पूरे प्रदेश में बारिश में कमी आने की संभावना जताई जा रही है, यानी मानसून थोड़ी सुस्ती दिखा सकता है। पिछले 24 घंटों में उत्तर छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई है, खासकर जशपुर और बलरामपुर जिलों के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा देखने को मिली है।
बीते 24 घंटे में कहां, कितनी बारिश?
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार, कुनकुरी में सर्वाधिक 16 सेंटीमीटर (सेमी), कुसमी में 15 सेमी, और सामरी में 12 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा, बगीचा, मनोरा, जशपुरनगर, सन्ना, मुकडेगा, कांसाबेल जैसे स्थानों पर भी बारिश के अच्छे आंकड़े मिले हैं। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रहा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दुर्ग और राजनांदगांव में दर्ज किया गया।
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण बिहार और आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो ऊपरी हवा के 7.6 किलोमीटर तक फैले चक्रवाती परिसंचरण से जुड़ा है। यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और कमजोर पड़ सकता है। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान से लेकर मेघालय तक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका भी बनी हुई है, जिससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है।
आज बिलासपुर में भी आसमान सामान्यतः मेघमय रहने और गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रह सकता है।
सतर्क रहने की अपील
अगले 48 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात (आकाशीय बिजली गिरने) की संभावना बनी हुई है। ऐसे में नागरिकों से विशेष रूप से सतर्क रहने और मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनियों का पालन करने की अपील की गई है। छत्तीसगढ़ में फिलहाल मानसून सक्रिय है, लेकिन 22 जून के बाद इसकी गति में कमी आ सकती है। किसानों और आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की हर अपडेट पर नजर बनाए रखें ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति के लिए तैयार रहें।
