ईडी ने प्रदेश के 4 जिलों के 12 जगहों पर तड़के सुबह मारा छापा, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और अनिल भेड़िया के खास समर्थक और प्रतिनिधि के घर पर भी ईडी की टीम कर रही है पूछताछ

ईडी ने प्रदेश के 4 जिलों के 12 जगहों पर तड़के सुबह मारा छापा, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और अनिल भेड़िया के खास समर्थक और प्रतिनिधि के घर पर भी ईडी की टीम कर रही है पूछताछ रायपुर :  प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोरिया, अंबिकापुर ,बालोद और कोरबा में दस्तक दी है। बैकुंठपुर के […]

ईडी ने प्रदेश के 4 जिलों के 12 जगहों पर तड़के सुबह मारा छापा, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और अनिल भेड़िया के खास समर्थक और प्रतिनिधि के घर पर भी ईडी की टीम कर रही है पूछताछ

रायपुर :  प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोरिया, अंबिकापुर ,बालोद और कोरबा में दस्तक दी है। बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में शुक्रवार तड़के ईडी की दो गाड़ियां पहुंची, जहां उन्होंने रेस्ट हाउस में रह रहे जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ शुरू की है। वहीं बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास घर में ईडी की टीम पहुंची है। कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी  जे पी अग्रवाल के घर पर भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।

बता दें कि इसके पहले राधेश्याम मिर्झा कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद में पदस्थ थे। जानकारी के अनुसार, कुछ शिकायतों पर यह छापेमारी की जा रही है। राधेश्याम मिर्धा कोरिया जिले में लगभग 1 वर्ष से पदस्थ हैं। इसके पहले वह सोनहत में जनपद सीईओ रहे हैं, और वर्तमान में बैकुंठपुर पंचायत में पदस्थ रहे हैं। हाल ही में इनका स्थानांतरण सूरजपुर जिले में किया गया है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है, अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।

Read More दागी दबंग इंजिनियर की बहाली, अब सुशासन सरकार की गले की हड्डी।

वहीं बालोद में ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास घर में दबिश दी है। ईडी की टीम पीयूष सोनी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा राजस्व मंत्री रहे जयसिंह के करीबी बताए जा रहे कांग्रेस नेता लायन जेपी अग्रवाल के डीडीएम रोड़ स्थित निवास में ईडी ने छापा मारा है। जानकारी के अनुसार, 2 गाड़ियों में 9 अधिकारी पहुंचे हैं। जहां अधिकारी डीएमएफ फंड के अनियमियता में जांच करने पहुंचे हैं। घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात है।

Read More कांकेर मुठभेड़: दो नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी!

ईडी के निशाने पर अब पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया भी आ गईं हैं। ईडी की टीम ने अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के घर में दबिश दे दी है। उनके घर में पड़ताल की जा रही है और दस्तावेज तलाशे जा रहे हैं।
बालोद जिले के डौण्डी निवासी पीयूष सोनी के निवास पर शुक्रवार को सुबह दो वाहनों से पहुंची । ईडी की टीम ने पूरे निवास को कवर करते हुए पीयूष सोनी और उनके परिवार के सदस्यों को एक जगह बिठाकर पूरे घर की तलाशी शुरू कर दी। सूत्र बताते हैं कि ईडी की टीम कुछ दस्तावेज और कैश की तलाश में लगी है। सुबह 7 बजे पहुंची ईडी की टीम में करीब दस अधिकारी शामिल बताए गए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि पीयूष सोनी को हिरासत में ले लिया गया है और ईडी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है।

हालांकि इसे लेकर ईडी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं पीयूष सोनी के करीबी सूत्रों का कहना है कि पीयूष सोनी के घर में न तो किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही अंदर से किसी को बाहर आने दिया जा रहा है। इसलिए पीयूष सोनी को हिरासत में लिए जाने की बात अब तक साफ नहीं हो पाई है। पीयूष सोनी को भूपेश बघेल सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं अनिला भेड़िया का बेहद करीबी और विश्वसनीय माना जाता है। वहीं पर ईडी की टीम ने अंबिकापुर निवासी व्यवसायी व सरकारी सामानों के सप्लायर अशोक अग्रवाल के कृष्णानगर कॉलोनी स्थित आवास पर भी छापा मारा। ईडी की इस कार्रवाई से व्यवसायी व उसके परिवार में हडक़ंप मचा है।

ईडी की टीम शुक्रवार की सुबह अंबिकापुर के कृष्णानगर कॉलोनी निवासी अशोक अग्रवाल उर्फ कोढ़ी के मकान में छापा मारा। व्यवसायी द्वारा सरकारी सामानों की बड़े स्तर पर सप्लाई की जाती है।
गड़बड़ी की आशंका पर ईडी की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। टीम द्वारा व्यवसायी के ठिकाने से दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अशोक अग्रवाल कांग्रेस शासन में दो पूर्व मंत्रियों का करीबी रह चुका है। कड़ी सुरक्षा में सुबह से चल रही कार्यवाही।


ईडी की टीम ने सुबह ही व्यवसायी अशोक अग्रवाल (Ashok Agrawal) के घर दबिश दी। व्यवसायी के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। किसी को भी घर के भीतर जाने तथा परिवार के सदस्यों को बाहर जाने की मनाही है। सूत्रों की मानें तो दोनों मंत्रियों के कुछ खास समर्थक और भी निशाने पर हैं।

Views: 0

लेखक के विषय में

More News

झारखंड शराब घोटाला: कारोबारी सिंघानिया गिरफ्तार, ACB पर लगाए गंभीर आरोप

राज्य