- Hindi News
- अपराध
- पत्नी ने यूट्यूब वीडियो देखकर पति को उतारा मौत के घाट, कान में डाल दिया जहर, गिरफ्तार कर भेजा गया जे...
पत्नी ने यूट्यूब वीडियो देखकर पति को उतारा मौत के घाट, कान में डाल दिया जहर, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पत्नी ने यूट्यूब वीडियो देखकर पति को उतारा मौत के घाट, कान में डाल दिया जहर, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
तेलंगाना के करिमनगर में पत्नी ने प्रेमी और साथी के साथ मिलकर यूट्यूब से सीखा जहर डालकर पति की हत्या की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
करिमनगर: तेलंगाना के करिमनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या की साजिश इतनी चालाकी से रची गई कि महिला ने यूट्यूब वीडियो देखकर जहर डालने का तरीका सीखा और इसे अंजाम दिया।
मृतक का नाम संपथ था, जो एक पुस्तकालय में सफाईकर्मी के रूप में काम करता था। शराब पीने की आदत और बार-बार झगड़ा करने के कारण उसके और उसकी पत्नी रामादेवी के बीच मनमुटाव था। रामादेवी अपने नाश्ते की दुकान चलाती थी, जहां उसकी मुलाकात 50 वर्षीय कर्रे राजय्या से हुई, जिससे बाद में अवैध संबंध बन गए।
हत्या की साजिश और अमल
पुलिस जांच में पता चला कि रामादेवी ने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें किसी के कान में कीटनाशक डालकर हत्या करने का तरीका बताया गया था। इस योजना को उसने अपने प्रेमी राजय्या के साथ साझा किया। हत्या की रात, राजय्या और उसका साथी श्रीनिवास, संपथ को शराब पीने के बहाने बॉम्माकल फ्लाईओवर के पास बुलाए। नशे में जमीन पर गिरते ही राजय्या ने उसके कान में कीटनाशक डाल दिया, जिससे संपथ की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद रामादेवी ने संपथ की गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पोस्टमार्टम से इनकार करने पर पुलिस को शक हुआ। मृतक के बेटे की शिकायत के बाद फोन कॉल डेटा, लोकेशन ट्रैकिंग और सीसीटीवी फुटेज से साजिश के सबूत मिले। रामादेवी, राजय्या और श्रीनिवास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
