- Hindi News
- अपराध
- छत्तीसगढ़: पुलिस की प्रताड़ना से युवक की मौत? कवर्धा में उग्र हुआ विरोध, हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों
छत्तीसगढ़: पुलिस की प्रताड़ना से युवक की मौत? कवर्धा में उग्र हुआ विरोध, हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया जाम
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक युवक की आत्महत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के विरोध में आज लोगों ने पांडातराई के पास नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद कवर्धा प्रशासन हरकत में आया है। जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। भारी पुलिस बल तैनात है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है।
एक दिन पहले भी कवर्धा एसपी कार्यालय में एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया था। दो दिनों में आत्महत्या से जुड़ी दो घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली और प्रशासन की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कवर्धा जिले में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मध्यप्रदेश कैडर से आए प्रमोटिव पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिले की स्थिति संभालने में असफल नजर आ रहे हैं। पहले आत्मदाह की कोशिश और अब युवक की आत्महत्या जैसी गंभीर घटनाएं यह साबित करती हैं कि पुलिसिया दबाव और कार्यशैली को लेकर जनता में गहरा असंतोष है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन से संवाद की कमी और पुलिस की कठोर कार्यशैली के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। लोगों का आक्रोश इस बार शव को सड़क पर रखकर विरोध के रूप में फूटा है।
