रायपुर में मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी! 24 घंटे में बड़ा खुलासा, फ़िल्मी अंदाज़ में दिया था घटना को अंजाम...

रायपुर में मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी! 24 घंटे में बड़ा खुलासा, फ़िल्मी अंदाज़ में दिया था घटना को अंजाम...

रायपुर के सिविल लाइन इलाके में मोबाइल दुकान से लाखों रुपये की चोरी का मामला, पुलिस ने चंद घंटों में तीन आरोपियों को नागपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। 87 मोबाइल और 20 हजार रुपये नकद जब्त, जांच जारी।

रायपुर: मोबाइल दुकान में हुए लाखों की चोरी के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि किस तरह से शातिर चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और 87 मोबाइलों के साथ 20 हजार कैश लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित पीडब्ल्यूडी चौक के पास शोभा टेलीकॉम नाम की मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के मोबाइल फोन और नगदी पर हाथ साफ किया। चोरी की इस घटना को 22 जुलाई की रात अंजाम दिया गया था।

सुबह जब दुकान मालिक विशाल विरनानी को जानकारी मिली, तो उन्होंने देखा कि शटर टूटा हुआ है और दुकान से कुल 87 मोबाइल फोन और 20 हजार रुपए नगद गायब थे। जिसके बाद उन्होंने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया।

Read More नया भवन, नई परंपरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र पहली बार रविवार को लगेगा, 14 दिसंबर से शुरू

तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी नवीन पिंजानी की संलिप्तता की जानकारी मिली। पूछताछ में उसने बताया कि इस वारदात को उसने शेख इमरोज और दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों फरार आरोपियों को नागपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। चारों के कब्जे से 87 नए और पुराने मोबाइल फोन, 20,000 रुपये नकद और दो एक्टिवा स्कूटर जब्त किए गए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 21 लाख 20 हजार रुपये है।

Read More रायपुर में आग का कहर! गद्दा फैक्ट्री में धधक उठीं लपटें, दमकल की मशक्कत से बची बड़ी दुर्घटना

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शेख इमरोज पहले भी नकबजनी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुका है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 331(4) और 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य