- Hindi News
- अपराध
- महादेव सट्टा एप का संचालक परिवार करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक, पुलिस को शिकायत कर ईडी जांच की
महादेव सट्टा एप का संचालक परिवार करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक, पुलिस को शिकायत कर ईडी जांच की मांग
रायपुर । महादेव सट्टा एप के संचालकों गोविंद लालवानी और नंदलाल लालवानी पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगा है। इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि इन दोनों ने अपने और अपनी पत्नियों तथा बेटी के नाम पर अरबों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है। शिकायतकर्ता ने पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से कराने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
शिकायत के अनुसार, रायपुर के तिल्दा में रहने वाले गोविंद लालवानी और नंदलाल लालवानी, जो महादेव सट्टा एप के संचालक हैं, ने बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की है। उन्होंने अवैध तरीके से अरबों रुपये कमाए हैं और इस संपत्ति को अपनी पत्नियों कोमल लालवानी, माया लालवानी और बेटी डिक्की लालवानी के नाम पर खरीदा है। शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि इन तीनों महिलाओं ने भी इस अपराध में उनका पूरा साथ दिया है।
और भी लोग हैं शामिल
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस पूरे मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के खेल में मुकेश मोटवानी और ऋषभ पोपियानी नाम के दो अन्य लोग भी शामिल हैं। इन लोगों ने अपने रिश्तेदारों और कुछ अन्य लोगों के नाम पर भी करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति बनाई है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनकी संपत्तियों को तुरंत सील किया जाना चाहिए और उनसे पूछताछ की जानी चाहिए कि इतने कम समय में उन्होंने इतनी बड़ी संपत्ति कैसे बनाई।
