नेशनल हाईवे पर रसूख का तांडव: बिलासपुर में फार्च्यूनर काफिले से जाम, विधायक-कांग्रेस नेता का बेटा वेदांश वायरल वीडियो में बेनकाब

नेशनल हाईवे पर रसूख का तांडव: बिलासपुर में फार्च्यूनर काफिले से जाम, विधायक-कांग्रेस नेता का बेटा वेदांश वायरल वीडियो में बेनकाब

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भाजपा-कांग्रेस नेताओं से जुड़े रसूखदार युवक वेदांश शर्मा का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में, जहां नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फार्च्यूनर काफिले के साथ सरेआम स्टंट किया गया। अब सवाल उठ रहा है—क्या पुलिस कार्रवाई करेगी या रसूख फिर हावी होगा?

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इन दिनों चर्चाओं में है, जिसमें कुछ रसूखदार युवकों ने खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नेशनल हाईवे पर सड़क जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहे युवक भाजपा विधायक खासमखास व करीबी और कांग्रेस नेता विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा हैं, जिन्होंने हाल ही में दो लग्जरी कारें फार्च्यूनर खरीदी हैं।

वेदांश ने अपने दोस्तों के साथ टोयोटा शोरूम से नई गाड़ियों की डिलीवरी ली और फिर काले रंग की लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर रात में जश्न मनाने निकल पड़ा। इस दौरान सड़क के बीचों-बीच गाड़ियों को खड़ा कर फोटोग्राफर और ड्रोन कैमरे की मदद से रील्स और फोटो शूट किया गया। पीछे ट्रकों और बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, लेकिन मौके पर कोई भी उनकी "दबंगई" के आगे बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

सूत्रों के मुताबिक विनय शर्मा का कनेक्शन रेत कारोबार से भी जुड़ा हुआ है, जो आकाश सिंह के जरिए संचालित होता है। आकाश सिंह पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी  जो वर्तमान में जेल में बंद केके श्रीवास्तव के लिए काम करता है, और उसी चैन में विनय शर्मा भी  कांग्रेस के विधायक और भाजपा के विधायक व स्थानीय नेताओं के लिए रेत व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। यही वह पृष्ठभूमि है जिससे वेदांश जैसे युवक "सिस्टम से ऊपर" होकर सड़कों पर फार्च्यूनर से स्टंट कर रहे हैं और कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।

Read More बिलासपुर में स्कूल ड्राइवर की बेरहमी से हत्या, शराब दुकान के पास मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस

मामला हिर्री और चकरभाठा थाना क्षेत्र के बीच का है, लेकिन अब तक पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं किया है। वायरल वीडियो में 8-10 महंगी गाड़ियां साफ तौर पर हाईवे पर खड़ी नजर आ रही हैं, और युवक मस्ती करते दिख रहे हैं। यह वीडियो खुद वेदांश शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया था, लेकिन जैसे ही मामला तूल पकड़ा, आईडी डिलीट कर दी गई है।

Read More CG News: सरकारी अस्पताल में जाम और जश्न! पेंड्रा CHC का वीडियो वायरल, CMHO ने जारी किया नोटिस

अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा है, जिससे साफ हो रहा है कि हाईवे पर रसूख का तांडव किस कदर किया गया। पुलिस की चुप्पी और रसूखदारों की दबंगई ने एक बार फिर दिखा दिया है कि कैसे कुछ परिवारों के बच्चे कानून को अपनी जेब में समझते हैं। अब देखना यह है कि क्या पुलिस इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कोई ठोस कार्रवाई करेगी, या रसूख के आगे नियम एक बार फिर झुक जाएंगे?

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य