- Hindi News
- अपराध
- शेयर ट्रेडर ने कारोबारी से की 2.30 करोड़ की ठगी
शेयर ट्रेडर ने कारोबारी से की 2.30 करोड़ की ठगी
मुनाफे का झांसा देकर खाते से निकाली रकम, आजाद चौक थाने में मामला दर्ज
रायपुर | राजधानी रायपुर में एक कारोबारी से सवा दो करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आजाद चौक पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर बड़ी रकम हड़पने के आरोप में आरोपी नीरज केडिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामला उदया सोसायटी निवासी कारोबारी गौरव तिवारी की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ है। पीड़ित ने बताया कि जुलाई 2022 से लेकर समय-समय पर उसने अपने कारोबार के लिए करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए थे। आरोपी नीरज केडिया ने शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा होने का झांसा देकर तिवारी से डीमैट खाता खुलवाने के लिए ओटीपी और एक्सेस हासिल किया, और उस पैसे का खुद इस्तेमाल करता रहा।
रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव तिवारी ने अपने बड़े भाई मनोज सिंह तिवारी के साथ एक सितंबर 2022 को नीरज केडिया से सपना केडिया नामक फर्म के ऑफिस में मुलाकात की थी, जो रालाज इन्क्लेव, गायत्री अस्पताल के पास स्थित है। वहीं पर आरोपी ने खुद को शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताते हुए निवेश के बदले अच्छा रिटर्न देने की बात कही थी।
पीड़ित को इस धोखाधड़ी की भनक तब लगी, जब उसके एक परिचित ने आरोपी के व्यवहार पर सवाल उठाए। इसके बाद गौरव तिवारी ने अपना खाता चेक किया तो रकम गायब मिली। पूरे मामले की जानकारी मिलते ही उसने तुरंत आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 406 व आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
