- Hindi News
- अपराध
- सरकंडा: बेकाबू इकोस्पोर्ट पलटी, नाबालिग चला रहा था गाड़ी ।
सरकंडा: बेकाबू इकोस्पोर्ट पलटी, नाबालिग चला रहा था गाड़ी ।
बिलासपुर। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात सरकंडा थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित पहले पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार फोर्ड इकोस्पोर्ट अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त गाड़ी एक नाबालिग चला रहा था। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात करीब 1 बजे सफेद रंग की इकोस्पोर्ट पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही थी। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक वह अनियंत्रित हो गई। चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि गाड़ी के अंदर 2 नाबालिग लड़के मौजूद थे। लोगों ने उसे बाहर निकालने में मदद की।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाबालिक कार को तेज गति से चला रहे थे। संदेह जताया जा रहा है की नाबालिक नशे की हालत में रहे होंगे जिसके कारण उन्होंने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया
