साय सरकार की भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट: 48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की GST चोरी पकड़ी, मेसर्स श्याम सर्जिकल पर बड़ी कार्यवाही 

 

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राज्य जीएसटी विभाग ने रायगढ़ के मेसर्स श्याम सर्जिकल पर बड़ी कार्रवाई की है. फर्म पर 48 करोड़ रुपये की सरकारी सप्लाई में करीब 1 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है. यह फर्म छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड और ओडिशा में भी सरकारी अस्पतालों को सर्जिकल और मेडिकल उपकरण सप्लाई करती है.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बाद अधिकारियों को सरकारी आपूर्ति पर विशेष नजर रखने और किसी भी अनियमितता को तुरंत पकड़ने का निर्देश दिया था. इसी के तहत राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की.

Read More रायपुर में रेस्तरां की घोर लापरवाही: बिरयानी की प्लेट में मिला कॉकरोच, ग्राहक से उलझा मैनेजर

ऐसे हुआ खेल का खुलासा

Read More रायपुर में रातों-रात फेरबदल: 9 निरीक्षकों का हुआ तबादला, 2 लाइन अटैच… देखें पूरी लिस्ट

राज्य जीएसटी विभाग की जांच में सामने आया है कि मेसर्स श्याम सर्जिकल ने पिछले 4 से 5 सालों में स्वास्थ्य विभाग को लगभग 48 करोड़ रुपये के सामान की आपूर्ति की, जबकि फर्म की वास्तविक खरीदी सिर्फ 10 करोड़ रुपये की थी. प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि व्यवसायी ने खरीदी मूल्य से 4 से 5 गुना ज्यादा दामों पर सामान बेचकर 400 से 500 प्रतिशत तक का भारी मुनाफा कमाया. इस मुनाफे को छिपाने और जीएसटी देनदारी से बचने के लिए व्यवसायी ने अपने परिवारजनों के नाम पर तीन और फर्में, राहुल इंटरप्राइजेज, नारायणी हेल्थकेयर और पीआर इंटरप्राइजेज बना लीं. इसके बाद आपस में ही खरीदी बिक्री दिखाकर करीब 1 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की.

मुख्यमंत्री बोले: भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सख्त लहजे में कहा कि सरकार सरकारी निधि और जन स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ऐसी धोखाधड़ी न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि जनता के साथ विश्वासघात भी है. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था सरकारी व्यवस्था का दुरुपयोग कर अनुचित लाभ कमाने की कोशिश करती है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से साय सरकार ने साफ संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य