- Hindi News
- अपराध
- 2015 की चोरी का खुलासा: भिलाई इस्पात संयंत्र से 65 लाख की लोहा चोरी का मुख्य आरोपी 10 साल बाद गिरफ्त...
2015 की चोरी का खुलासा: भिलाई इस्पात संयंत्र से 65 लाख की लोहा चोरी का मुख्य आरोपी 10 साल बाद गिरफ्तार

भिलाई/दुर्ग- दुर्ग पुलिस ने भिलाई इस्पात संयंत्र से 65 लाख रुपए के औद्योगिक नट चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी रवि सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 10 वर्षों से फरार था और रविवार को जामुल में छिपे होने की सूचना पर पकड़ा गया।
यह चोरी वर्ष 2015 में भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल एरिया स्पेयर यार्ड में हुई थी। शिकायत संयंत्र के तत्कालीन डीजीएम गहन सेन गुप्ता ने भट्ठी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि रवि सोनी और उसके चार साथियों ने मिलकर ट्रक (CG 07 AV 2670) में फर्जी चालान के माध्यम से संयंत्र में प्रवेश किया और पांच भारी-भरकम नट प्रत्येक वजन 4674 किलोग्राम चुरा लिए।
पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पहले उस्मान बेग, शशिकांत मिश्रा, अंकित तिवारी और जितेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था। मुख्य आरोपी रवि सोनी तब से फरार था।
सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि रवि सोनी को जामुल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने संयंत्र के अंदर फर्जी दस्तावेजों की मदद से प्रवेश कर यह संगठित चोरी की थी। मामला गंभीर है और चोरी गए नट की कीमत करीब 65 लाख रुपए आंकी गई है। यह नट बड़े औद्योगिक प्लांट्स में उपयोग किए जाते हैं और संयंत्र के प्लेट मिल में लगाए जाने थे।