कोयला-खदान के पैसे का सियासी खेल? ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लगे बड़े आरोप

कोरबा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कोरबा में डीएमएफ फंड का इस्तेमाल बालको कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। ननकीराम कंवर का आरोप है कि पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल ने 300 करोड़ रुपये निकलवाकर बालको के लिए सड़क स्वीकृत करवाई थी। उन्होंने इस स्वीकृति को रद्द करने और सड़क निर्माण का खर्च बालको से ही लेने की मांग की है।

किन-किन को लिखा पत्र?

ननकीराम कंवर ने यह पत्र सिर्फ प्रधानमंत्री को ही नहीं, बल्कि केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधन विभाग के संचालक को भी भेजा है। उन्होंने अपनी शिकायत में दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति पर सवाल उठाए हैं।

Read More नंदनवन की तस्वीर बदलेगी, टॉय ट्रेन से मॉडर्न कैफेटेरिया तक, बड़ा मेकओवर शुरू

पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल पर आरोप

Read More MCB: कक्षा छोड़ नशे में लड़खड़ाता शिक्षक, बार-बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं—शराबी शिक्षक पर विभाग मेहरबान?

ननकीराम कंवर का कहना है कि यह स्वीकृति बालको को निजी फायदा पहुंचाने और भ्रष्टाचार के इरादे से दी गई थी। उन्होंने मांग की है कि डीएमएफ मद से मिली इस स्वीकृति को तुरंत रद्द किया जाए और सड़क निर्माण का पूरा खर्च बालको कंपनी से ही लिया जाए।

ननकीराम कंवर ने अपने विधायक कार्यकाल का जिक्र करते हुए लिखा है कि जब वह रामपुर से विधायक थे, तब कांग्रेस के पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल कुसमुंडा से लगभग 300 करोड़ रुपये अलग से स्वीकृत करवाए थे। इस राशि से बरमपुर सड़क, कुसमुंडा सड़क और सर्वमंगला-दर्री रोड का निर्माण होना था। ननकीराम कंवर का आरोप है कि एसईसीएल से पैसा मिलने के बावजूद प्रशासन ने कई सड़कों के काम में देरी की और कईयों को तो आज तक स्वीकृति भी नहीं मिली है, जिससे काम शुरू ही नहीं हो पाया।

यह मामला अब राजनीतिक गलियारों में गरमा गया है और देखना होगा कि इस पत्र के बाद सरकार क्या कदम उठाती है।

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला