- Hindi News
- अपराध
- रायपुर: सार्वजनिक सड़क पर जुए की महफिल, पुलिस ने रेड मारकर 5 जुआरी को किया गिरफ्तार, 32,000 नकद बराम...
रायपुर: सार्वजनिक सड़क पर जुए की महफिल, पुलिस ने रेड मारकर 5 जुआरी को किया गिरफ्तार, 32,000 नकद बरामद
रायपुर: सार्वजनिक सड़क पर जुए की महफिल, पुलिस ने रेड मारकर 5 जुआरी को किया गिरफ्तार, 32,000 नकद बरामद
रायपुर के कलेक्टरपारा में सड़क पर जुआ खेल रहे 5 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने रेड मारकर ₹32,000 नकद जब्त किया, सभी पर जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज।
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गंज थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी कलेक्टरपारा क्षेत्र की एक गली में ताश के पत्तों के जरिए हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तत्काल कार्रवाई करते हुए रेड मारी गई और सभी को मौके से पकड़ लिया गया।
2 अगस्त की शाम गंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि कलेक्टरपारा स्थित एक सार्वजनिक गली में कुछ लोग खुलेआम ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से ताश के पत्ते और कुल 32,000 नकद जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
नदीम खान (37 वर्ष), निवासी बीरगांव, रायपुर
जलील अहमद (34 वर्ष), निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर
सुकुन खान (23 वर्ष), निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर
रईस अली (32 वर्ष), निवासी सुपेला, दुर्ग
अनिस अहमद खान (30 वर्ष), निवासी नहरपारा, रायपुर
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।
