- Hindi News
- अपराध
- न्यायधानी में अपराध की सुबह: एक ही दिन में तीन वारदातें- ठगी, झांसा और चैन स्नैचिंग से थर्राया बिलास...
न्यायधानी में अपराध की सुबह: एक ही दिन में तीन वारदातें- ठगी, झांसा और चैन स्नैचिंग से थर्राया बिलासपुर
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराध पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर में अपराध से जुड़ी तीन बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आमजन की सतर्कता और जागरूकता पर भी गंभीर चिन्ह लगा दिए हैं।
पहली घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है, जहां कामता मेहता नामक एक आरोपी ने लोन कंपनी खोलने और उसमें पार्टनर बनाने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी ने 22 लोगों से करीब 9 लाख रुपये की ठगी की। सभी से अलग-अलग रकम लेकर उसने पार्टनरशिप और मोटे मुनाफे का झांसा दिया। जब लोगों को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में लालच को हथियार बनाया गया। एक शातिर ठग ने खुद को विदेश में रहने वाला बताकर बिलासपुर की एक युवती से संपर्क किया। ठग ने युवती को बताया कि वह उसे गिफ्ट में हीरे की अंगूठी भेज रहा है, लेकिन इसके लिए कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसों की जरूरत है। झांसे में आई युवती ने 6.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब गिफ्ट नहीं पहुंचा तो उसे ठगी का एहसास हुआ। यह मामला सिटी कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है।
तीसरी वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां एक बुजुर्ग महिला शांतिसुधा से दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की गई। आरोपी युवक खुद को कूरियर बॉय बताकर उनके घर पहुंचा और पार्सल देने के बहाने उन्हें गेट तक बुलाया। जैसे ही महिला गेट के पास आई, आरोपी ने उनकी सोने की चैन छीन ली और मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सिविल लाइन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बिलासपुर पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुटी हुई है, लेकिन एक ही दिन में ठगी और झपटमारी की तीन वारदातें सामने आना कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता का विषय है।
