लालपुर शराब दुकान में मिलावट का खुलासा मास्टरमाइंड गिरफ्तार कई बड़े नाम बेनकाब

रायपुर राजधानी के लालपुर शराब दुकान में हुए मिलावटी शराब मामले में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 22 दिनों से फरार चल रहे दुकान के तत्कालीन सुपरवाइजर और मुख्य आरोपी शेखर बंजारे को फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने धर दबोचा है। पूछताछ में शेखर बंजारे ने कई ऐसे चौंकाने वाले नाम उजागर किए हैं जिन्हें सुनकर आबकारी अधिकारी भी दंग रह गए।

फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने बीते दिनों शेखर बंजारे को उसके घर से गिरफ्तार किया। शेखर बंजारे ने पूछताछ में खुलासा किया कि लालपुर की शराब दुकान में पिछले चार महीने से मिलावट का काला धंधा चल रहा था। 13 जून को फ्लाइंग स्क्वॉड और आबकारी विभाग की टीम ने जब लालपुर की शराब दुकान पर छापा मारा तो 265 पेटी नकली शराब और 34 पेटी बिना होलोग्राम वाली गोवा स्पेशल व्हिस्की बरामद हुई। इतना ही नहीं दुकान के काउंटर से 12 लाख 10 हजार 480 रुपये भी गायब मिले थे।

आरोपी ने बताया कि दुकान के पास बने स्टॉक एरिया में सस्ती शराब को महंगे ब्रांड की बोतलों में भरा जाता था। शराब ले जाते समय दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए जाते थे ताकि कोई सबूत न रहे। यह पूरा काम एक संगठित सिंडिकेट की तरह संचालित हो रहा था। दुकान के कर्मचारी सस्ती शराब को महंगे ब्रांड में पैक कर बेचते थे।

Read More बालोद में ईंट भट्टी हादसा: पानी टंकी की दीवार ढही, 2 महिलाओं की मौत, मासूम की हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी

विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्किल के आबकारी अधिकारी राजेंद्र तिवारी को इस खेल की पूरी भनक थी। लेकिन अधिकारी ने अपना जेब गर्म होता देख किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। पूछताछ में यह भी सामने आया कि 34 पेटी बिना होलोग्राम वाली गोवा स्पेशल व्हिस्की बाहरी राज्यों से मंगाई गई थी। वहीं मिलावटी शराब की बोतलें और ढक्कन लोकल मार्केट से खरीदे जाते थे।

Read More नाइट शिफ्ट के बाद गायब हुई नर्स, अगली सुबह छत पर मिला शव, मचा हड़कंप, पुलिस के सामने कई सवाल

जांच में यह भी सामने आया कि 12 लाख से ज्यादा की रकम अभी तक बरामद नहीं हो पाई है। वित्तीय गड़बड़ी के चलते सहायक आबकारी अधिकारी राजेंद्र नाथ तिवारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल आबकारी विभाग पूरे नेटवर्क की जांच कर रहा है और इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य