- Hindi News
- अपराध
- नेशनल जगत विजन ब्रेकिंग : सुकमा में IED ब्लास्ट, एडिशनल SP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद
नेशनल जगत विजन ब्रेकिंग : सुकमा में IED ब्लास्ट, एडिशनल SP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए एक शक्तिशाली इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की चपेट में आने से एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। इस कायराना हमले ने एक बार फिर नक्सलवाद के खिलाफ जारी लड़ाई की चुनौतियों को उजागर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे नए सुरक्षा कैंप की स्थापना कर टीम के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा रास्ते में छुपाकर रखा गया इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोटित हो गया। धमाके में गंभीर रूप से घायल गिरिपुंजे को तत्काल कोंटा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, घटनास्थल से कई जवान अभी भी लापता बताए जा रहे हैं जिसमें टीआई सोनल ग्वाला आंशिक रूप से घायल हुए हैं लापता जवानों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। शहीद एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के निधन से पुलिस महकमे और उनके परिवार में शोक की लहर
है।
