- Hindi News
- अपराध
- सीजीएमएससी में बड़ा घोटाला , सामने: बिना अनुमति दूसरे मद की मोटी रकम मोक्षित कॉर्पोरेशन को ट्रांसफर,...
सीजीएमएससी में बड़ा घोटाला , सामने: बिना अनुमति दूसरे मद की मोटी रकम मोक्षित कॉर्पोरेशन को ट्रांसफर, अधिकारी का मंत्री से सीधा कनेक्शन, कार्यवाही क्यों रुकी?
रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन यानी सीजीएमएससी में एक बड़ा घपला सामने आया है जहां बिना किसी अनुमति के दूसरे मद की बड़ी राशि मोक्षित कॉर्पोरेशन को भुगतान कर दी गई। यह मामला हाल ही में उजागर हुआ जब भुगतान करने वाली महिला अधिकारी को उनके पद से हटा दिया गया लेकिन उनके खिलाफ अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक यह अनियमितता इसलिए हुई क्योंकि अधिकारी को ऊपरी स्तर से संरक्षण मिल रहा है और मामले में राजनीतिक दखल की आशंका है।
घटनाक्रम की बात करें तो सीजीएमएससी में यह भुगतान बिना किसी लिखित आदेश या अनुमति के किया गया जिससे विभागीय नियमों की खुली अवहेलना हुई। भुगतान की राशि काफी बड़ी बताई जा रही है हालांकि सटीक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। सूत्र बताते हैं कि इस गड़बड़ी की जांच शुरू होते ही संबंधित महिला अधिकारी को तुरंत हटा दिया गया लेकिन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने या विभागीय कार्रवाई की बजाय मामला दबाने की कोशिश की गई। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि अधिकारी ने अपने साथियों से कहा मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि एक कैबिनेट मंत्री से मेरा डायरेक्ट संबंध है और फोन पर रोज बात होती है।
इस पूरे मामले में सीजीएमएससी के उच्च अधिकारियों का रवैया भी संदिग्ध है क्योंकि नियमों के मुताबिक ऐसी अनियमितता पर तुरंत अपराध दर्ज कर जांच होनी चाहिए थी लेकिन अब तक चुप्पी साधी गई है। सूत्रों का कहना है कि मंत्री स्तर का कनेक्शन होने से अधिकारी बेफिक्र है और विभाग में इस तरह की गड़बड़ियां पहले भी हो चुकी हैं। फिलहाल जांच जारी है लेकिन पाठकों को यह जानना जरूरी है कि ऐसी घटनाएं सरकारी फंड के दुरुपयोग को बढ़ावा देती हैं और आम जनता के पैसे पर डाका डालती हैं। क्या अब सरकार इस पर सख्त कदम उठाएगी यह देखना बाकी है।
