सीजीएमएससी में बड़ा घोटाला , सामने: बिना अनुमति दूसरे मद की मोटी रकम मोक्षित कॉर्पोरेशन को ट्रांसफर, अधिकारी का मंत्री से सीधा कनेक्शन, कार्यवाही क्यों रुकी?

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन यानी सीजीएमएससी में एक बड़ा घपला सामने आया है जहां बिना किसी अनुमति के दूसरे मद की बड़ी राशि मोक्षित कॉर्पोरेशन को भुगतान कर दी गई। यह मामला हाल ही में उजागर हुआ जब भुगतान करने वाली महिला अधिकारी को उनके पद से हटा दिया गया लेकिन उनके खिलाफ अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक यह अनियमितता इसलिए हुई क्योंकि अधिकारी को ऊपरी स्तर से संरक्षण मिल रहा है और मामले में राजनीतिक दखल की आशंका है।

            घटनाक्रम की बात करें तो सीजीएमएससी में यह भुगतान बिना किसी लिखित आदेश या अनुमति के किया गया जिससे विभागीय नियमों की खुली अवहेलना हुई। भुगतान की राशि काफी बड़ी बताई जा रही है हालांकि सटीक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। सूत्र बताते हैं कि इस गड़बड़ी की जांच शुरू होते ही संबंधित महिला अधिकारी को तुरंत हटा दिया गया लेकिन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने या विभागीय कार्रवाई की बजाय मामला दबाने की कोशिश की गई। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि अधिकारी ने अपने साथियों से कहा मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि एक कैबिनेट मंत्री से मेरा डायरेक्ट संबंध है और फोन पर रोज बात होती है।

           इस पूरे मामले में सीजीएमएससी के उच्च अधिकारियों का रवैया भी संदिग्ध है क्योंकि नियमों के मुताबिक ऐसी अनियमितता पर तुरंत अपराध दर्ज कर जांच होनी चाहिए थी लेकिन अब तक चुप्पी साधी गई है। सूत्रों का कहना है कि मंत्री स्तर का कनेक्शन होने से अधिकारी बेफिक्र है और विभाग में इस तरह की गड़बड़ियां पहले भी हो चुकी हैं। फिलहाल जांच जारी है लेकिन पाठकों को यह जानना जरूरी है कि ऐसी घटनाएं सरकारी फंड के दुरुपयोग को बढ़ावा देती हैं और आम जनता के पैसे पर डाका डालती हैं। क्या अब सरकार इस पर सख्त कदम उठाएगी यह देखना बाकी है।

Read More राजस्थान में दहशत की डिलीवरी विफल: 10 किमी तबाही वाला विस्फोटक पकड़ा गया, आतंकी साजिश रह गई धरी

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला