- Hindi News
- अपराध
- रायपुर में जमीन का बड़ा खेल! दूसरे की जमीन पर पास कराया नक्शा, जांच की मांग
रायपुर में जमीन का बड़ा खेल! दूसरे की जमीन पर पास कराया नक्शा, जांच की मांग
रायपुर: समता कॉलोनी के खसरा नंबर 908/2 में एक बड़ा भूमि विवाद सामने आया है। आरोप है कि नगर तथा ग्राम नगर निवेश विभाग ने जिस भूमि के पुर्ननिर्धारण का आदेश दिया था, वह किसी और के नाम पर निकली है। इसके बावजूद, कथित तौर पर भू माफियाओं के एक रैकेट ने राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल कर इस मामले को अटका रखा है। नगर निगम ने इस संबंध में तीन नोटिस जारी किए हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस मामले में अब प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।
नगर तथा ग्राम नगर निवेश विभाग के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि भूमि का स्वामित्व विवादित हो या नियमों का उल्लंघन हो, तो पुर्ननिर्धारण आदेश स्वतः ही निरस्त हो जाएगा। एक सीमांकन में यह बात सामने आई है कि यह भूमि किसी और की है। ऐसे में निगम द्वारा पास किया गया नक्शा भी निष्प्रभावी माना जाना चाहिए। हालांकि, निगम द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
पूरे मामले में यह बात सामने आई है कि जिस पक्ष ने दूसरे की जमीन को अपनी बताकर नक्शा पास करवाया है, उनके परिवार के लोग भाजपा नेताओं के जमीन के मामले लड़ते हैं। इसी वजह से प्रशासन पर अनुचित दबाव है और कार्रवाई नहीं हो पा रही है। आरोप यह भी है कि इस पूरे मामले के पीछे भू-माफियाओं का एक रैकेट काम कर रहा है, जिसका संबंध सत्तारूढ़ पार्टी से है। इसी कारण यह मामला 2023 से अब तक अटका हुआ था।
यह भी कहा जा रहा है कि समता सोसायटी भी इन भू-माफियाओं के जाल में फंस गई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि भाजपा नेता जिस विष्णु के सुशासन की बात करते हैं, वह यहां दिखाई क्यों नहीं दे रहा है। लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले में सख्ती दिखाएगा और न्याय करेगा।
