- Hindi News
- अपराध
- बिलासपुर में रेत माफियाओं पर वज्रपात: 42 वाहनो सहित हजारों घन मीटर अवैध रेत जब्त; अफसरों की संयुक्त
बिलासपुर में रेत माफियाओं पर वज्रपात: 42 वाहनो सहित हजारों घन मीटर अवैध रेत जब्त; अफसरों की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
बिलासपुर, 16 जून: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह के संयुक्त निर्देश पर पूरे जिले में एक साथ छापामार अभियान चलाया गया, जिसने रेत माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। इस दौरान अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए 42 वाहन पकड़े गए। साथ ही, डंप किए गए और अवैध तरीके से ले जाए जा रहे हजारों घन मीटर अवैध रेत भी बरामद किया गया। राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों ने संयुक्त टीम बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जो सुबह से शाम तक जारी रही। इस बड़े एक्शन के पीछे कलेक्टर द्वारा रविवार रात में खनिज टास्क फोर्स समिति की आकस्मिक बैठक लेना और बेखौफ होकर अभियान चलाने के कड़े निर्देश देना मुख्य वजह बताया जा रहा है।
टास्क फोर्स की बैठक के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई
खनिज टास्क फोर्स कमेटी से मिले निर्देशों के अनुरूप, जिले के सभी क्षेत्रों में राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से रेत खदान क्षेत्रों और खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की। आज की इस बड़ी कार्रवाई में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 2 हाईवा सरकंडा थाना, 3 हाईवा मस्तूरी थाना, 6 हाईवा और 2 ट्रैक्टर पचपेड़ी थाना, 2 ट्रैक्टर बेलगहना थाना, 3 ट्रैक्टर सिविल लाइन थाना, 6 ट्रैक्टर और 4 ट्राली कोटा थाना, 2 ट्रैक्टर हिर्री थाना, 3 ट्रैक्टर कोनी थाना, और 4 ट्रैक्टर चकरभाठा थाना क्षेत्र में जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखे गए हैं।
खनन और भंडारण पर भी शिकंजा
अवैध रेत उत्खनन करते पाए जाने पर बेलगहना थाना क्षेत्र में 1 जेसीबी और 1 चैन माउंटेन मशीन, वहीं पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 2 पोकलेन जब्त किए गए हैं। इसी तरह, खनिज रेत के अवैध भंडारण के कई मामले भी दर्ज किए गए हैं। सरकंडा थाना क्षेत्र में 25 हाईवा, सिविल लाइन क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर 31 हाईवा, कोटा क्षेत्र में 2 जगह डंप, मस्तूरी क्षेत्र में तीन स्थानों पर डंप, हिर्री क्षेत्र में पांच जगह लगभग 450 ट्रैक्टर रेत डंप, और कोनी क्षेत्र में चार जगह रेत डंप का प्रकरण दर्ज किया गया है। आज की कार्रवाई में कुल 42 वाहनों को खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण में संलिप्त पाए जाने पर जब्त किया गया है।वहीं
कोटा अनुविभाग के अंतर्गत 21 ट्रैक्टर, एक जेसीबी और एक पोकलैंड जब्त किया गया। साथ ही, ग्राम बड़े बरन में 20 ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत डंपिंग करते पाए गए। सभी अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को थाना प्रभारी के सुपुर्द किया गया है, जबकि डंप किए गए रेत को संबंधित ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया है।
बिल्हा अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम मोहदा में अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त किए गए और उन्हें हिर्री थाने में खड़ा किया गया। साथ ही, निषाद ट्रेडर्स द्वारा 60 ट्रैक्टर रेत डंप किया गया था जिसे जब्त किया गया। ग्राम अटर्रा में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से लगभग 450 ट्रैक्टर रेत का भंडारण किया गया था, जिसे पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा जब्त किया गया। बोदरी में राजस्व और पुलिस टीम ने हिर्री माइंस के पास अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया, और पीरेया में अवैध परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर पकड़े गए।
तखतपुर राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम खटोलिया और ग्राम सफरी भाटा से अवैध रूप से उत्खनन कर रखे गए कुल 1050 ट्रैक्टर ट्रॉली रेत की जब्ती की गई, जिसे ग्राम सरपंच को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार, शासकीय भूमि से बिना अनुमति के अवैध मुरूम उत्खनन करते हुए पाए जाने पर एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को ग्राम बीजा, तहसील तखतपुर से जब्त किया गया।
मस्तूरी सबडिवीजन के अंतर्गत पचपेड़ी क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई की गई, जिसमें दो चैन माउंटेन, 7 हाईवा और चार ट्रैक्टर पर कार्रवाई की गई।
बिलासपुर सब डिवीजन के अंतर्गत ग्राम लोफांदी में लगभग 24 ट्रैक्टर ट्राली अवैध रूप से डंप रेत के अवैध भंडारण को जब्त कर ग्राम पंचायत और कोटवार के सुपुर्द किया गया। पंचनामा भी तैयार किया । जिसके बाद ग्राम कछार में संयुक्त टीम द्वारा रेत घाट का आकस्मिक निरीक्षण किया । राजस्व, पुलिस विभाग से प्रकरण और प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद राजस्व, पुलिस और खनिज नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
