जांजगीर-चांपा: रिटायर्ड कर्मचारी से CBI अधिकारी बनकर ऐंठे 32 लाख, मनी लॉन्ड्रिंग-डिजिटल अरेस्ट की दी धमकी...

जांजगीर-चांपा: रिटायर्ड कर्मचारी से CBI अधिकारी बनकर ऐंठे 32 लाख, मनी लॉन्ड्रिंग-डिजिटल अरेस्ट की दी धमकी...

जांजगीर-चांपा में CBI अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर रिटायर्ड कर्मचारी से ₹32.5 लाख की ठगी। चार अलग-अलग खातों में छह ट्रांजैक्शन, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से ठगी का मामला सामने आया है, यहाँ रिटायर्ड कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 32 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। ठगों ने खुद को CBI का अधिकारी बताया और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठ लिए। चार अलग-अलग खातों में 6 बार पैसे ट्रांसफर किए गए। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शंकर नगर कॉलोनी में रहने वाले 65 वर्षीय तुषारकर देवांगन सिंचाई विभाग से रिटायर्ट कर्मचारी हैं। जिन्हें 15 दिनों तक को डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगों ने 32,54,996 रुपए की रकम वसूल लिए। 3 जुलाई को उनके वॉट्सऐप पर कॉल आया है। रिसीव करने पर ठगों ने अपना नाम विजय खन्ना और रश्मि शुक्ला बताया। साथ ही खुद को टेलीकाम आथारिटी और सीबीआई प्रोसेसिंग अधिकारी बताया।

इसके बाद उन्होंने लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। फिर वॉट्सऐप पर वारंट की फोटो भेज दी। इसके अलावा नरेश गोयल नाम से एक फोटो भेजा और बताया कि ये कैनरा बैंक मुंबई के लॉन्ड्रिंग केस में शामिल है। ठगों ने अकाउंट जांच की बात कही और डिजिटल अरेस्ट कर जेल भेजने की धमकी दी। साथ ही चार अलग-अलग बैंक अकाउंट के डिटेल भेजे। जिस पर रिटायर्ट कर्मचारी ने फोन-पे के जरिए पेमेंट कर दिया।

Read More नया भवन, नई परंपरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र पहली बार रविवार को लगेगा, 14 दिसंबर से शुरू

जब ठगों का नंबर बंद आया तो उन्होंने थाने में शिकायत की। तब जाकर इस पूरे ठगी का खुलासा हुआ। इस मामले में सीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि ठगों ने कोलाबा पुलिस स्टेशन में लॉन्ड्रिंग केस दर्ज करने की धमकी देकर रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी की है। कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Read More रायपुर में रातों-रात फेरबदल: 9 निरीक्षकों का हुआ तबादला, 2 लाइन अटैच… देखें पूरी लिस्ट

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य