- Hindi News
- अपराध
- अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह मुंगेली पुलिस के हत्थे चढ़ा
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह मुंगेली पुलिस के हत्थे चढ़ा
मुंगेली: मुंगेली पुलिस ने एक बड़े अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में कुल 9 आरोपियों और 1 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 11.35 लाख रुपये बताई जा रही है.
कैसे पकड़े गए शातिर चोर?
मुंगेली जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने थाना/चौकी प्रभारियों और साइबर सेल को सख्त निर्देश दिए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीमें बनाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी.
22 जून, 2025 को जरहागांव और सरगांव थानों में बाइक चोरी की शिकायतें मिलीं. सरगांव में दूजराम निषाद की हीरो स्प्लेंडर और जरहागांव में पंकज दास मानिकपुरी की होंडा ड्रीम युगा चोरी हो गई थी. वहीं, लोरमी में अशोक कोशले की पल्सर भी नहर रोड से गायब हो गई. इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज की.
23 जून, 2025 को साइबर सेल मुंगेली को मुखबिर से सूचना मिली कि पदमपुर फुलवारी गांव में एक व्यक्ति बाइक बेचने की फिराक में है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिलासपुर के तिफरा निवासी नीलेश उर्फ वेदप्रकाश वैष्णव को संदिग्ध हालत में होंडा ड्रीम युगा के साथ पकड़ा. पूछताछ में उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
पूछताछ में उगले राज, 13 बाइक बरामद
कड़ाई से पूछताछ करने पर नीलेश ने अपने साथियों सुरीत उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा, शैलेंद्र उर्फ पिंटू बंजारे, युवराज उर्फ नानू, तामेश डहरिया और प्रकाश सोनी के साथ मिलकर पिछले 4-5 महीनों में कुल 13 मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूली. यह गिरोह मुंगेली के विभिन्न थानों के साथ-साथ भाटापारा, सिलतरा (रायपुर), संबलपुर (बेमेतरा), करगी रोड कोटा और रतनपुर जैसे पड़ोसी जिलों के थाना क्षेत्रों में भी असुरक्षित खड़ी बाइकों को निशाना बनाता था.नीलेश ने यह भी बताया कि उन्होंने 3 मोटरसाइकिलें शक्ति खांडे, प्रकाश सोनी और प्रेमु उर्फ कबीर वर्मा को बेची थीं. पुलिस ने इन सभी संदिग्धों को अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी की सभी 13 मोटरसाइकिलें (कुल कीमत 11.35 लाख रुपये) बरामद कर लीं.
पुलिस टीम की बड़ी सफलता
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर (प्रभारी, साइबर सेल), प्रधान आरक्षक नोखेलाल कुर्रे, लोकेश राजपूत, यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, रवि जांगड़े, आरक्षक राकेश बंजारा, भेषज पांडेकर, परमेश्वर जांगड़े, रवि मिंज, राहुल यादव, हेमसिंह, रामकिशोर कश्यप, महेंद्र ठाकुर, बसंत कुमार, जितेंद्र सिंह राजपूत और जरहागांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा, सहायक उप निरीक्षक अफरोज अली, प्रधान आरक्षक भुवन चतुर्वेदी, आरक्षक विजय साहू और उमेश सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.गिरफ्तार किए गए 9 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि एक नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
सुरीत उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा (20 वर्ष), कपुआ, थाना पथरिया
शैलेन्द्र उर्फ पिंटू बंजारे (20 वर्ष), कपुआ, थाना पथरिया
प्रकाश सोनी उर्फ छोटू (26 वर्ष), रेस्ट हाउस रोड पथरिया, थाना पथरिया
नानू उर्फ युवराज उर्फ हुनहुन (20 वर्ष), लौदा, थाना पथरिया
वेदप्रकाश वैष्णव उर्फ नीलेश (23 वर्ष), मन्नाडोल (कोरियापारा), थाना तिफरा, बिलासपुर
तामेश डहरिया (19 वर्ष), लौदा, थाना पथरिया
संजय ध्रुव (26 वर्ष), लछनपुर, थाना पथरिया
प्रेमू उर्फ कबीर वर्मा (22 वर्ष), सकेरी, थाना पथरिया
शक्ति खाण्डे (23 वर्ष), नरोतीकापा, थाना करगीरोड कोटा, बिलासपुर
(01) विधि से संघर्षरत् बालक को हिरासत में लिया गया है।
