इनफ्लुएंसर भाविका चौधरी को भेजा गया पुलिस रिमांड पर, बड़े ड्रग्स तस्करी रैकेट का हो सकता है खुलासा...

इनफ्लुएंसर भाविका चौधरी को भेजा गया पुलिस रिमांड पर, बड़े ड्रग्स तस्करी रैकेट का हो सकता है खुलासा

जालौर में ड्रग्स केस में गिरफ्तार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भाविका चौधरी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ी गई भाविका से पूछताछ में बड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा संभव।

जालौर: राजस्थान के जालौर जिले में चितलवाना में गिरफ्तार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. पुलिस पूछताछ में ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. उसे 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर सिवाड़ा चौकी पुलिस ने कार्रवाई की थी. बाड़मेर पुलिस से मिली सूचना पर जालोर सीमा में नाकेबंदी की गई और गुजरात जा रही रोडवेज बस की तलाशी ली गई. इसी दौरान भाविका के लैपटॉप बैग से 152 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे यह ड्रग्स चांदनी देवी नाम की महिला से मिला था और गुजरात इस ड्रग्स की तस्करी की सप्लाई देनी थी.

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि भाविका का आना-जाना अक्सर गुजरात होता था, जहां उसका पति भी कार्यरत है. पुलिस का मानना है कि यह पहली बार नहीं था जब उसने ड्रग्स की सप्लाई की हो. सोशल मीडिया पर 83 हजार से अधिक फॉलोअर्स रखने वाली इनफ्लुएंसर द्वारा कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए ड्रग्स तस्करी के रास्ते को अपनाने की बात भी सामने आ रही है.

Read More BCCI की नाक के नीचे घोटाला, टीम में आने के लिए भयानक फर्जीवाड़ा

थानाधिकारी सूरजभान सिंह के अनुसार, भंवरी को कोर्ट में पेश कर 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस अब कॉल डिटेल्स, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स की जांच कर रही है ताकि तस्करी से जुड़े अन्य नामों और लोकेशनों की पुष्टि हो सके. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्रग्स की सप्लाई गुजरात में किसे दी जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. आरोपी भंवरी की सोशल मीडिया प्रोफाइल कॉल डिटेल्स सहित अन्य नेटवर्क को लेकर भी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

Read More बिलासपुर में तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार तीन बार पलटी, दो दोस्तों की मौत, चार घायल

भाविका चौधरी इंस्टाग्राम पर फैशन, डांस, ट्रैवल और मोटिवेशनल कंटेंट बनाकर पॉपुलर हुई थी, लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई है. उसके कई वीडियो और तस्वीरें अब वायरल हो रहे हैं, जो पहले मनोरंजन का माध्यम थे, लेकिन अब पुलिस केस अहम भी हिस्सा बन गए हैं.

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई