- Hindi News
- अपराध
- पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निवास में चोरी, पीतल से बनी 15kg वजनी हाथी की मूर्ति गायब, CCTV मे...
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निवास में चोरी, पीतल से बनी 15kg वजनी हाथी की मूर्ति गायब, CCTV में कैद चोर की हरकत, मामला दर्ज
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निवास में चोरी, पीतल से बनी 15kg वजनी हाथी की मूर्ति गायब, CCTV में कैद चोर की हरकत, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के सरगुजा स्थित निवास कोठीघर में चोरी, 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति गायब। CCTV में चोर कैद, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की।
सरगुजा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के सरगुजा स्थित निवास में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोठीघर परिसर में रविवार देर रात एक अज्ञात चोर ने धावा बोला और पीतल से बनी 15 किलो वजनी हाथी की मूर्ति चुरा ले गया। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसे अब पुलिस जांच का आधार बना रही है। इस घटना को लेकर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना 3 अगस्त की रात करीब 1 बजे की है, जब चोर पुराने पैलेस की ओर से पीछे के रास्ते कोठीघर परिसर में दाखिल हुआ और सामने पोर्च में लगी दो हाथी की मूर्तियों में से एक को उखाड़ कर ले गया। इस मूर्ति की अनुमानित कीमत 40 हज़ार बताई जा रही है।
कोठीघर परिसर की सुरक्षा निजी सुरक्षा कर्मियों के हवाले है। चोरी की जानकारी उन्हें सुबह CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिली। कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। CCTV में चोर को छिपते हुए परिसर में घुसते और मूर्ति लेकर वापस जाते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि BNS की धारा 305, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
घटना के वक्त टीएस सिंहदेव विदेश यात्रा पर थे। कोठीघर का उपयोग राजपरिवार द्वारा आवास के रूप में किया जाता है और यह कई वर्षों तक कांग्रेस कार्यालय भी रहा है। बताया जा रहा है कि चोरी हुई मूर्ति दो साल पहले तब स्थापित की गई थी, जब कोठीघर का नवीनीकरण (रेनोवेशन) कराया गया था। इस घटना के बाद राजपरिवार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच तेज कर दी गई है, और CCTV फुटेज के सहारे आरोपी की पहचान की कोशिशें जारी हैं।
