- Hindi News
- अपराध
- महादेव एप केस में सीबीआई सख्त 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी और राजनेता तलब, 2 दिन के अंदर हो सकती है बड़ी...
महादेव एप केस में सीबीआई सख्त 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी और राजनेता तलब, 2 दिन के अंदर हो सकती है बड़ी कार्रवाई ।
रायपुर। बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने एक हफ्ते के भीतर 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों, आईपीएस अधिकारियों और राजनेताओं को पूछताछ के लिए समन जारी किया है, जिससे प्रदेश के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। सीबीआई की इस सक्रियता से जल्द ही कई रसूखदारों, ज्वेलर्स, लोहा व्यापारियों और बिल्डरों पर कानून का शिकंजा कसने के संकेत मिल रहे हैं।
ईडी ने भी की थी बड़ी कार्रवाई
महादेव एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पहले ही बड़ा एक्शन ले चुकी है और आरोपियों की 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है। अब सीबीआई भी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
चुनाव में हुई थी फंडिंग
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने पिछले दो दिनों में दो वरिष्ठ अधिकारियों से चार घंटे तक पूछताछ की है, जिसमें प्रोटेक्शन मनी, हवाला लेन देन और राजनीतिक फंडिंग से जुड़े सवाल पूछे गए। जांच में यह सामने आया है कि सट्टेबाजी से अर्जित काले धन का बड़े पैमाने पर लेन देन हुआ था। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक पार्टी को भी बड़े स्तर पर फंडिंग के आरोप इस मामले से जुड़े हैं। सीबीआई इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही कई बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना है।
पूर्व सीएम समेत कई पर दर्ज है FIR
इस मामले में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत एप के प्रमोटर शुभम सोनी, सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, रोहित गोलाटी, विशाल आहूजा और कई ब्यूरोक्रेटस व पुलिस अधिकारियों समेत कुल 21 लोगों पर भ्रष्टाचार, ठगी और जुआ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले जांच एजेंसी ने आईपीएस अधिकारियों आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख और प्रशांत अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।
