अब Paint घोटाला: मध्यप्रदेश के शहडोल की स्कूलों में खेला, 20 लीटर में 425 तो 4 लीटर पेंट की पुताई में लगे 233 लोग, जाने पूरा मामला

अब Paint घोटाला: मध्यप्रदेश के शहडोल की स्कूलों में खेला, 20 लीटर में 425 तो 4 लीटर पेंट की पुताई में लगे 233 लोग, जाने पूरा मामला

MP के शहडोल में स्कूल पुताई घोटाला, 4 लीटर पेंट में लगे 233 मजदूर! लाखों का फर्जी भुगतान, वायरल बिलों से खुला भ्रष्टाचार का मामला।

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सरकारी स्कूलों में पुताई का बड़ा घोटाला सामने आया है। ब्यौहारी के शासकीय हाई स्कूल ग्राम सकंदी में फर्जी देयक का मामला उजागर हुआ है, इसमें 168 लेबर एवं 65 राज मिस्त्री मिलकर 4 लीटर ऑयल पेंट की पुताई के लिए लगे थे. इसके लिए 1,06,984 रुपये यानी एक लाख छह हजार नौ सौ चौरासी रुपये का भुगतान किया गया है. जिसका बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं एक अन्य स्कूल में भी 40 लीटर पेंट की पुताई में 275 लेबर और 150 राज मिस्त्री लगे थे. MP

शहडोल जिले के ब्यौहारी में सकंदी एवं निपानिया गांव के स्कूलों में भ्रष्टाचार हुआ है. सकंदी में 168 मजदूर और 65 राज मिस्त्री ने काम किया और भुगतान भी हो गया. प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची द्वारा कोषालय से पैसा आहरित कर लिया गया है. इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया में 275 लेबर एवं 150 राज मिस्त्री 20 लीटर ऑयल पेंट पुताई कार्य में लगे थे. इस कार्य में 10 नग खिड़की लगाने एवं चार नग दरवाजे की फिटिंग हुई, जिसके बदले में 231650 रुपये (दो लाख इकतीस हजार छह सौ पचास रुपये) निकाला गया है.MP 01

दोनों विद्यालय में अनुरक्षण मद से कार्य कराया गया है. विद्यालय जहां स्थित है, उन गांवों में इतने राज मिस्त्री और लेबर नहीं हैं. देयक सुधाकर कंस्ट्रक्शन ग्राम पंचायत ओदारी तहसील ब्यौहारी का संलग्न है. जिसमें प्राचार्य निपनिया द्वारा 4 अप्रैल 2025 को देयक सत्यापित किया गया है. जबकि सुधाकर कंस्ट्रक्शन ओदारी तहसील ब्यौहारी द्वारा 5 मई 2025 को देयक तैयार किया गया. एक महीना पहले ही प्राचार्य निपनिया द्वारा उक्त बिल को सत्यापित कर दिया गया, जो कि अपने आप में ही कई प्रकार के प्रश्नों को जन्म दे रहा है. वहीं ट्रेजरी ऑफिसर द्वारा बिल का भुगतान कर दिया गया.

Read More विवाह समारोह ने बनाया सियासत का संगम, मुख्यमंत्री साय और स्पीकर रमन सिंह समेत दिग्गज पहुंचे एक मंच पर

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य