रायपुर में युवतियों को शादी का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, खुद को PWD इंजीनियर बताकर करता था ठगी

रायपुर में युवतियों को शादी का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, खुद को PWD इंजीनियर बताकर करता था ठगी

रायपुर में युवतियों को शादी का झांसा देकर ठगी और दैहिक शोषण करने वाले PWD इंजीनियर बनकर घूम रहे शातिर ठग जयप्रकाश बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो विशेष रूप से युवतियों को निशाना बनाकर ठगी करता था। आरोपी जयप्रकाश बघेल, बिलासपुर के तखतपुर का रहने वाला है। अब तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा युवतियों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर अपने ही समाज की युवतियों से संपर्क करता था। वह खुद को लोक निर्माण विभाग (PWD) का सिविल इंजीनियर बताकर युवतियों से दोस्ती करता और धीरे-धीरे उन्हें शादी का झांसा देता था। यही नहीं, युवती के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें विश्वास में लेता था।

जब युवती से दोस्ती गहरी हो जाती, तो वह शारीरिक संबंध बनाता और फिर एक्सीडेंट या निजी समस्याओं का बहाना बनाकर पैसों की मांग करता था। रायपुर की एक युवती को भी उसने इसी तरीके से फंसाया। पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की, फिर शादी का आश्वासन देकर फ्लैट में दैहिक शोषण किया और बाद में नगद पैसे और लगभग एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ठग लिए। बाद में जब युवती को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है, तो उसने पुरानी बस्ती थाना में आरोपी के खिलाफ बलात्कार और ठगी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More रायपुर: पेशी पर आया गांजा तस्कर कोर्ट से फरार, हथकड़ी खोलने में सिपाहियों की संदिग्ध भूमिका!

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य