- Hindi News
- अपराध
- रायपुर: पेशी पर आया गांजा तस्कर कोर्ट से फरार, हथकड़ी खोलने में सिपाहियों की संदिग्ध भूमिका!
रायपुर: पेशी पर आया गांजा तस्कर कोर्ट से फरार, हथकड़ी खोलने में सिपाहियों की संदिग्ध भूमिका!
रायपुर: रायपुर में आज एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। गांजा तस्करी के मामले में जेल से पेशी के लिए लाया गया बंदी आशीष राजावत कोर्ट परिसर से फरार हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बंदी की हथकड़ी खुद सिपाहियों ने खोली, जिसके बाद उसने मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफलता पा ली।
सूत्रों के मुताबिक, पेशी पर लाए गए आरोपी और ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के बीच सांठगांठ की आशंका जताई जा रही है। जिस समय आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाना था, उससे पहले ही वह फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं और फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमों को भेजा गया है।
फिलहाल यह सवाल खड़ा हो गया है कि बिना वजह हथकड़ी क्यों खोली गई? क्या यह प्लान्ड एस्केप था? किस सिपाही की भूमिका संदिग्ध है? पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोपी की फरारी ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
