अंबिकापुर में आरक्षक चलवा रहा था महादेव सट्टा, डराकर करवाता था काम, सटोरिए के वीडियो ने उड़ा दिए पुलिस महकमे के होश

अंबिकापुर में आरक्षक चलवा रहा था महादेव सट्टा, डराकर करवाता था काम, सटोरिए के वीडियो ने उड़ा दिए पुलिस महकमे के होश

अंबिकापुर में आरक्षक द्वारा महादेव सट्टा एप चलाने का खुलासा, वीडियो में सटोरिए ने लगाए धमकी और 48 लाख की कमाई के सनसनीखेज आरोप।

सरगुजा: सरगुजा जिले में महादेव सट्टा एप से जुड़े एक बड़े रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। खुद को इस सट्टा कारोबार से जुड़ा बताने वाले युवक सत्यम केसरी ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि अंबिकापुर में इस अवैध ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का संचालन कोई और नहीं, बल्कि पुलिस विभाग का आरक्षक ही करवा रहा था।

वीडियो में सत्यम ने बताया कि वह 21 फरवरी 2023 से इस नेटवर्क से जुड़ा था। उसे पहले यह नहीं पता था कि जो काम उसे दिया जा रहा है, वह सट्टा कारोबार है। बाद में पता चलने पर जब उसने डरकर खुद को इस काम से अलग करने की कोशिश की, तो आरक्षक प्रवीण सिंह ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। सत्यम का दावा है कि प्रवीण सिंह ने कहा कि उसकी पहुंच IG,SP और दुबई तक है। अगर उसने काम नहीं किया, तो उसे उठवा दिया जाएगा या झूठे केस में फंसा दिया जाएगा।

सत्यम ने बताया कि गाड़ा घाट इलाके के एक किराए के कमरे में महादेव सट्टा एप का संचालन किया जाता था, जहां Wi-Fi और तकनीकी उपकरणों की मदद से ऑनलाइन सट्टा कारोबार चलता था। इस ऑपरेशन में आरक्षक प्रवीण सिंह के अलावा अमित मिश्रा, जिमी मिश्रा और पहलू मिश्रा भी शामिल थे। सत्यम के अनुसार, केवल एक महीने में ही प्रवीण सिंह को इस सट्टा एप से लगभग 48 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था।

Read More रायपुर में रातों-रात फेरबदल: 9 निरीक्षकों का हुआ तबादला, 2 लाइन अटैच… देखें पूरी लिस्ट

वीडियो में सत्यम ने दावा किया है कि वह अब इस पूरे नेटवर्क से दूर भाग चुका है और किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के बाद ही उसने यह वीडियो रिकॉर्ड किया। कुछ दिन पहले इसी गिरोह से जुड़े अमित मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन अब जब यह वीडियो सामने आया है, तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

Read More पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर कोर्ट में पूरी हुई बहस, अब लिखित जवाब पेश करने का निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा SSP राजेश अग्रवाल ने जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम की अगुवाई SSP अमोलक सिंह कर रहे हैं, जो पूरे घटनाक्रम और लगाए गए आरोपों की विस्तृत जांच करेंगे। फिलहाल वीडियो और उसमें लगाए गए आरोपों की पुष्टि पुलिस की जांच टीम द्वारा की जा रही है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य