- Hindi News
- अपराध
- इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड का न्यूड वीडियो शेयर किया, थाने में शिकायत करने पर बॉयफ्रेंड ने कर ली खुदक...
इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड का न्यूड वीडियो शेयर किया, थाने में शिकायत करने पर बॉयफ्रेंड ने कर ली खुदकुशी
बिलासपुर । सोशल मीडिया पर निजी वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। जब युवती इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो युवक ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे एक बार अपनी गर्लफ्रेंड से बात करा दी जाए, वरना वह जान दे देगा। लेकिन युवती ने बात करने से इनकार कर दिया। कुछ देर बाद युवक ने पास ही के एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक युवक का नाम संदीप था और वह बीते कुछ दिनों से अपनी गर्लफ्रेंड पर शक कर रहा था। इसी शक के चलते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और युवती ने बातचीत बंद कर दी। संदीप लगातार उसे मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने गुस्से में आकर गुरुवार की सुबह युवती का न्यूड वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
घटना के बाद युवती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ के दौरान ही संदीप ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
