बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने के लिए गर्लफ्रेंड ने की दिनदहाड़े चोरी: पड़ोसी के घर से उड़ाए 2 लाख के कैश-जेवर, दोनों गिरफ्तार

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड ने मिलकर पड़ोसी के घर से करीब 2 लाख रुपए के कैश और गहने चुरा लिए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है। यह मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय करुणा और 24 ताम्रध्वज डूमरपानी गांव के रहने वाले हैं। दोनों के बीच 2019 से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वारदात के वक्त बॉयफ्रेंड ताम्रध्वज घर के बाहर निगरानी रख रहा था, जबकि अंदर गर्लफ्रेंड करुणा कैश और सोने-चांदी के जेवरात पर साफ कर रही थी।

दरअसल, 8 अगस्त को कन्हैया पटेल दोपहर 1 बजे सब्जी बेचने बाजार गया था। रात 8 बजे लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। कमरे में रखी दो पेटियों से 95 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। 9 अगस्त को कन्हैया ने हल्बा चौकी में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि गांव के ही करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा घटना के दिन संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। करूणा ने जुर्म स्वीकार कर लिया।

Read More रायगढ़ RPF पोस्ट में खूनखराबा: ड्यूटी विवाद में जवान ने बैचमेट हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

युवती ने बताया कि बॉयफ्रेंड ताम्रध्वज को बाइक खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए दोनों ने चोरी की साजिश रची। उसने यह भी बताया कि दोपहर 2 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान ताम्रध्वज बाहर खड़े होकर आसपास नजर रख रहा था। उसने कैश बॉयफ्रेंड को दिए और जेवरात अपने पास रख लिया।

Read More अरे बाप रे.... देश के सबसे सेफ अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो कर्मी ही करवा रहे थे सोना तस्करी, चार माह में 100 किलो सोना निकाला 

फिलहाल, पुलिस ने दोनों के पास से सोने का मंगलसूत्र, मराठी माला, कान के टॉप्स, चांदी की करधनी, पायल और कैश बरामद कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा ने बताया कि गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म कबूल किया। दोनों से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला