- Hindi News
- अपराध
- NSS कैंप में हिंदू छात्रों से जबरन पढ़वाई नमाज, ईद के दिन का मामला...
NSS कैंप में हिंदू छात्रों से जबरन पढ़वाई नमाज, ईद के दिन का मामला...

Bilaspur/ बिलासपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एन एस एस कैंप में योगा सेशन की आड़ में हिंदू छात्रों को नमाज़ पढ़ाने की कोशिश की गई। यह घटना 30 मार्च को कोटा क्षेत्र के शिव तराई में आयोजित एन एस एस कैंप के दौरान हुई, जहां 159 छात्र मौजूद थे। इनमें से सिर्फ 4 छात्र मुस्लिम समुदाय से थे।
बताया जा रहा है कि ईद-उल-फितर के दिन सुबह योग अभ्यास के लिए छात्र इकट्ठा हुए थे। लेकिन इस दौरान कैंप के कोऑर्डिनेटर ने चार मुस्लिम छात्रों को मंच पर बुलाया और उनसे नमाज़ अदा करने को कहा। इसके बाद सभी अन्य छात्रों को निर्देश दिया गया कि वे भी नमाज़ की प्रक्रिया को वैसा ही दोहराएं और उसे सीखें। सबसे हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान कैंप में मौजूद सभी छात्रों के मोबाइल पहले ही जमा कर लिए गए थे, जिससे किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग या तस्वीर सामने नहीं आ सकी।
हालांकि, घटना के बाद कई छात्रों ने मौखिक और लिखित रूप से इसका विरोध किया है। कुछ छात्रों ने अपनी पहचान छुपाते हुए वीडियो जारी किए हैं, जिनमें उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वे इस घटनाक्रम से असहज महसूस कर रहे हैं।
पूरा मामला अब कोनी थाने तक पहुंच चुका है, जहां इसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू को गंभीरता से खंगाला जा रहा है। फिलहाल जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि सच में क्या हुआ था, लेकिन इस घटना ने छात्रों और अभिभावकों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं।