- Hindi News
- अपराध
- सोनिया और राहुल गांधी पर ED का शिकंजा: मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल
सोनिया और राहुल गांधी पर ED का शिकंजा: मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल

नई दिल्ली / प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और अन्य के नाम भी शामिल किए गए हैं।
यह चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है, जहां 25 अप्रैल को इस पर सुनवाई होगी। ईडी ने यह चार्जशीट प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दाखिल की है। जांच एजेंसी का दावा है कि गांधी परिवार की कंपनी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की करीब 2000 करोड़ रुपये की संपत्तियां मात्र 50 लाख रुपये में अधिग्रहित कीं। एजेंसी का आरोप है कि इस सौदे से लगभग 988 करोड़ रुपये की अवैध कमाई हुई।
नवंबर 2023 में ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए AJL की 661 करोड़ रुपये की संपत्तियों और 90.2 करोड़ रुपये के शेयर जब्त कर लिए थे, जिससे इनका स्थानांतरण या बिक्री रोकी जा सके। ईडी का कहना है कि यंग इंडियन ने एजेएल की संपत्तियों को बहुत ही कम मूल्य पर हासिल किया, जो मनी लॉन्ड्रिंग की श्रेणी में आता है।
चार्जशीट दाखिल किए जाने से कुछ ही घंटे पहले रॉबर्ट वाड्रा से भी पूछताछ की गई। उन्हें सुबह पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई।
नेशनल हेराल्ड केस की शुरुआत 2012 में हुई थी, जब बीजेपी नेता और पूर्व सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यंग इंडियन कंपनी के माध्यम से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्तियों को धोखाधड़ी और अनुचित तरीके से अपने नियंत्रण में लिया। एजेएल, ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार की प्रकाशक कंपनी है, जिसकी स्थापना 1938 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा की गई थी।