दुर्ग में ED-EOW का मेगा-रेड: मोक्षित कॉर्पोरेशन पर छापा, 650 करोड़ के घोटाले से जुड़े तार!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह सवेरे मोक्षित कॉर्पोरेशन के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, ED और EOW के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों ने दुर्ग स्थित तीन आवासीय परिसरों और कार्यालयों को एक साथ घेरा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भी भारी संख्या में तैनात रहे और सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके। किसी भी व्यक्ति के अंदर या बाहर जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी।

बताया जा रहा है कि यह बड़ी कार्रवाई छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में हुए 650 करोड़ रुपये से ज्यादा के महाघोटाले से जुड़ी है। इस घोटाले में पहले भी कई बार जांच एजेंसियों की गाज गिर चुकी है। लगभग छह महीने पहले भी EOW और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में संयुक्त रूप से रेड डाली थी। अब मोक्षित कॉर्पोरेशन का नाम इस घोटाले से जुड़ने के बाद यह मामला सीधे ED के रडार पर आ गया है।

Read More रायपुर: पेशी पर आया गांजा तस्कर कोर्ट से फरार, हथकड़ी खोलने में सिपाहियों की संदिग्ध भूमिका!

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोक्षित कॉर्पोरेशन की भूमिका इस घोटाले में संदिग्ध पाई गई है, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने गहराई से पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, ED और EOW की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बड़ी छापेमारी से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है और आगे कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद

Read More बिलासपुर में स्कूल ड्राइवर की बेरहमी से हत्या, शराब दुकान के पास मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस

है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य