- Hindi News
- अपराध
- डोंगरगांव: शराबी युवक ने अस्पताल में मचाया उत्पात, डॉक्टरों-स्टाफ पर फेंका खून, पुलिस ने भेजा जेल
डोंगरगांव: शराबी युवक ने अस्पताल में मचाया उत्पात, डॉक्टरों-स्टाफ पर फेंका खून, पुलिस ने भेजा जेल
इलाज के बहाने घुसा अस्पताल, फिर डॉक्टरों पर किया हमला
डोंगरगांव। राजनांदगांव के डोंगरगांव में एक शराबी युवक ने मंगलवार दोपहर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। युवक ने न सिर्फ इलाज कर रहे डॉक्टरों और स्टाफ से बदसलूकी की, बल्कि अपनी जख्मी उंगली से खून निकालकर उन पर भी छिड़का। इसके बाद उसने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। इस घटना से डरे हुए अस्पताल स्टाफ ने डोंगरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे देवरी निवासी चंद्रभान वैष्णव (27) को 112 की टीम घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आई। उसकी उंगली में चोट लगी थी। ड्रेसिंग रूम में मलहम पट्टी के दौरान ही उसने बदसलूकी शुरू कर दी और बाहर निकल आया।
वह सीधे बीएमओ रागिनी चंद्रे के केबिन में घुस गया, जहां वह मरीजों का इलाज कर रही थीं। उसने अपनी पट्टी हटाकर खून डॉक्टर पर छिड़क दिया। इसके बाद वह नर्स और लैब में पहुंचा और वहां भी स्टाफ पर खून छिड़कने लगा। इतना ही नहीं, उसने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की और कुर्सी उठाकर नर्स को मारने की कोशिश की।
इस घटना के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी रागिनी चंद्रे और पूरा स्टाफ डोंगरगांव थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
शराबी युवक का पुराना रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, आरोपी चंद्रभान वैष्णव का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उसने सब्जी मंडी में लोगों से गाली-गलौज की थी, फिर एक होटल में हंगामा मचाया और एक युवती से छेड़छाड़ की। इन हरकतों को देखकर लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, जिस पर उसने मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने जब उसे पीटा, तो उसकी उंगली में चोट लग गई। इसी दौरान 112 की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया था। डोंगरगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
