- Hindi News
- अपराध
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज और SAFEMA अधिकारी को मिला धमकी भरा पत्र
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज और SAFEMA अधिकारी को मिला धमकी भरा पत्र
NDPS आरोपी सुच्चा सिंह के नाम से भेजा गया पत्र, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बिलासपुर। । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज और मुंबई स्थित SAFEMA (स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट) अदालत के अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। ये पत्र NDPS एक्ट के तहत गांजा तस्करी के आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से भेजे गए हैं, जो वर्तमान में जेल में है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुच्चा सिंह ndps का आरोपी है जिसके खिलाफ मुंबई की SAFEMA कोर्ट में संपत्ति जब्ती की कार्रवाई चल रही है।
इसी दौरान छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज और SAFEMA के अधिकारी को अलग-अलग धमकी भरे पत्र मिले है । पत्रों की भाषा शैली और संदर्भ से संकेत मिला है कि इससे कानूनी कार्रवाई को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
धमकी वाला मामला सामने आने के बाद, पुलिस मुख्यालय (PHQ) के निर्देश पर बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में IPC की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मा साइबर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को सौंपा है।धमकी भरे पत्र मिलने के बाद संबंधित जज और SAFEMA अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पत्र जेल से भेजा गया या किसी अन्य माध्यम से इसकी पुष्टि के लिए विशेष जांच टीम बनाई गई है।
