- Hindi News
- अपराध
- चैतन्य बघेल हिरासत के बाद ईडी के सामने पेश , 5 दिन की रिमांड पर भेजे गए
चैतन्य बघेल हिरासत के बाद ईडी के सामने पेश , 5 दिन की रिमांड पर भेजे गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किये गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पांच दिन की ED रिमांड में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने पूछताछ के लिए 14 दिन की समयसीमा मांगी थी।
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई आज एक नए मोड़ पर पहुंच गई. केंद्रीय एजेंसी की टीम ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा और उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया. दिनभर की पूछताछ के बाद चैतन्य को रायपुर की विशेष ईडी अदालत में विशेष न्यायाधीश डमरू धर चौहान के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उन्हें 5 दिन की रिमांड पर पूछताछ की जाएगी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 8 अधिकारियों की टीम सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची थी. जैसे ही यह खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भूपेश बघेल के समर्थकों की भारी भीड़ उनके निवास के बाहर जमा हो गई. स्थिति को देखते हुए जिला पुलिस ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी.
ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया और विरोध जताते हुए पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया.
चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने के बाद जब ईडी की टीम उन्हें लेकर बाहर निकली तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. निवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. हंगामे के कारण टीम को वहां से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और काफी देर लगी.
इस बीच, ईडी दफ्तर के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. यह मामला अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा ब
न गया है.
