CG News : बिलासपुर में मुहर्रम पर मंदिर की छत पर शेर नाच करने वाले 2 युवक गिरफ्तार, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

CG News : बिलासपुर में मुहर्रम पर मंदिर की छत पर शेर नाच करने वाले 2 युवक गिरफ्तार, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान मंदिर की छत पर शेर नाच करने वाले 2 युवक गिरफ्तार। हिंदू संगठनों के विरोध और थाने के घेराव के बाद पुलिस ने लिया एक्शन। सोशल मीडिया पोस्ट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार।

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. मामले में हिंदू सगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 353 (ग) समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. कोतवाली पुलिस ने आरोपियों का शहर में जूलूस भी निकाला.

बता दें कि शहर में 6 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जब जुलूस तारबाहर पहुंचा तो वहां शेर नाच में शामिल कुछ युवक माता के मंदिर की छत पर चढ़ गए और नाचने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और थाने का घेराव किया. पुलिस से मामले में जांच कर युवकों के खिलाफ एक्शन की मांग की गई. 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपी- मो समीर रजा और जुनैद रजा गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना में धारा 353 (ग), 296,351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई.

Read More CG News: सरकारी अस्पताल में जाम और जश्न! पेंड्रा CHC का वीडियो वायरल, CMHO ने जारी किया नोटिस

इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट, युवक सोहेल अरेस्ट
इसके अलावा हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में Sohail_Khan__786_92_pvt अकाउंट पर हिंदू नेता रामसिंह की फोटो को लेकर भद्दी और अपमानजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने सुहैल उर्फ सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351 (2) बीएनएस के तहत की जा रही कार्रवाई. पुलिस ने दोनों मामले के 3 आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला.

Read More बिलासपुर में स्कूल ड्राइवर की बेरहमी से हत्या, शराब दुकान के पास मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य