छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुईं सीबीआई और ईडी, कई नेताओं और अफसरों को नोटिस; जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों, खासकर सीबीआई और ईडी, की गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने भिलाई, दुर्ग और रायपुर के कुछ नेताओं और नौकरशाहों को पूछताछ के लिए तलब किया है। बताया जा रहा है कि इनमें चार से पांच ब्यूरोक्रेट्स और बाकी कांग्रेस के नेता हैं। इन गतिविधियों को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीआई जल्द ही राज्य में कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

क्यों हो रही है पूछताछ?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये पूछताछ कुछ पुराने मामलों से जुड़ी हो सकती है, जिनमें पिछली सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगे थे। ईडी पहले से ही राज्य में कोयला परिवहन, शराब घोटाले और महादेव ऐप मामले की जांच कर रही है। अब सीबीआई की सक्रियता से यह माना जा रहा है कि किसी नए या पुराने मामले में जांच का दायरा बढ़ सकता है। जिन नेताओं और अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन वे भिलाई, दुर्ग और रायपुर के प्रमुख व्यक्ति बताए जा रहे हैं।

Read More रेलवे कर्मचारियों की रीलों पर थमा ब्रेक, ड्यूटी टाइम में सोशल मीडिया पूरी तरह बैन, अब होगी सख्त कार्रवाई

राजनीतिक गलियारों में हलचल

Read More शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर दोस्ती का छल: रायपुर में महिला कॉन्स्टेबल से ठगी और ब्लैकमेलिंग

सीबीआई और ईडी की इस सक्रियता ने राज्य के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। कांग्रेस पार्टी के नेता इसे बदले की राजनीति करार दे रहे हैं, जबकि बीजेपी इसे कानून का पालन बता रही है। हालांकि, किसी भी नेता या अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर इस पर कोई बयान नहीं दिया है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने इन लोगों को जरूरी दस्तावेज और सबूतों के साथ पेश होने को कहा है। जांच एजेंसियां इस मामले में फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे अटकलों का बाजार गर्म है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये जांच किस दिशा में आगे बढ़ती हैं और इसका क्या परिणाम होता है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य