- Hindi News
- अपराध
- लिफाफे में भरकर ला रहा था ब्राउन शुगर, उसलापुर स्टेशन में चढ़ा पुलिस के हत्थे
लिफाफे में भरकर ला रहा था ब्राउन शुगर, उसलापुर स्टेशन में चढ़ा पुलिस के हत्थे
हरियाणा से छत्तीसगढ़ ड्रग्स लेकर आ रहा था युवक, 8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, तस्कर गैंग की तलाश में जुटी पुलिस
बिलासपुर। शहर में नशे का जाल फैलाने की कोशिश करने वाले एक युवक को पुलिस ने उस समय पकड़ लिया जब वह ट्रेन से ड्रग्स लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसलापुर रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो हरियाणा से ड्रग्स लेकर बिलासपुर आ रहा था।
पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि एक युवक ट्रेन से ब्राउन शुगर लेकर बिलासपुर आ रहा है और शहर में इसकी डिलीवरी होनी है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस टीम अलर्ट मोड पर आ गई और उसलापुर स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई। जैसे ही संदिग्ध युवक प्लेटफॉर्म पर उतरा, पुलिस ने उसे दबोच लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें 8 ग्राम ब्राउन शुगर था। पूछताछ में आरोपी पहले गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में उसने बताया कि उसे किसी ने 500 रुपए देकर यह लिफाफा दिया था और बिलासपुर में किसी को पहुंचाने को कहा गया था। हालांकि, वह अब तक यह नहीं बता रहा है कि लिफाफा किसे देना था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर ड्रग्स नेटवर्क के स्थानीय कनेक्शन की तलाश कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी बड़े तस्कर गैंग से जुड़ा मामला हो सकता है। फिलहाल, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।
