तेज रफ्तार थार का कहर, दो लोगों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर गाड़ी में मिलीं शराब की बोतल

तेज रफ्तार थार का कहर, दो लोगों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर गाड़ी में मिलीं शराब की बोतल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बेकाबू तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला है। थार ने सड़क पर पैदल चल रहे दो लोगों को कुचल दिया। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. यह घटना राष्ट्रपति भवन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर चाणक्यपुरी इलाके में 11 मूर्ति रोड पर हुई, जिसने लुटियन्स दिल्ली में सनसनी फैला दी है। 

दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थार चालक को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में थार का अगला टायर भी निकल गया, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पुलिस को गाड़ी के अंदर से शराब की बोतल भी मिली हैं, जिसके आधार पर यह संदेह जताया जा रहा है कि चालक नशे में हो सकता था. फोरेंसिक टीम गाड़ी की गहन जांच कर रही है.

घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि दोनों लोग कुछ दूर तक उछल गए. लाश घंटों तक सड़क पर पड़ी रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों व्यक्ति पैदल सड़क पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार थार ने उन्हें टक्कर मार दी.

Read More भिलाई स्टील मेडिकल कॉलेज में फर्जी डॉक्टर गिरोह सक्रिय, CBI जांच की सुगबुगाहट.....!

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या चालक नशे में गाड़ी चला रहा था. फोरेंसिक जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह हादसा दिल्ली के पॉश और वीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में हुआ, जो सुरक्षा और यातायात नियमों के लिए जाना जाता है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला