- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- अटल योजना के तहत 395 करोड़ की लागत से बनने वाली नई बिल्डिंग का काम 5 महीने में टीन के घेरे तक ही सिम...
अटल योजना के तहत 395 करोड़ की लागत से बनने वाली नई बिल्डिंग का काम 5 महीने में टीन के घेरे तक ही सिमटा
बिलासपुर। शहर के रेलवे स्टेशन पर 395 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई बिल्डिंग का काम पांच महीने बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। निर्माण की जिम्मेदारी संभालने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अब तक सिर्फ टीन का घेरा ही डाला है। अटल योजना के तहत बनने वाली इस बिल्डिंग का काम तीन साल में पूरा होना था, लेकिन काम की धीमी रफ्तार देखकर लगता नहीं कि यह तय समय पर बन पाएगी।
जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले तक कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक काम तेजी से कराने की बात कर रहे थे। लेकिन सीबीआई की कार्रवाई के बाद से काम पूरी तरह से ठप हो गया है। स्टेशन के सामने सिर्फ टीन के घेरे के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है।
नई बिल्डिंग में पार्किंग, टिकट काउंटर, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलनी हैं। इसके लिए कुछ जगहों पर कंक्रीट मिक्सर प्लांट भी लगाए गए हैं, लेकिन फिलहाल काम शुरू नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पुरानी बिल्डिंग को भी खाली करा दिया गया था, लेकिन नई बिल्डिंग का काम शुरू नहीं होने से यात्री परेशान हैं। इस मामले में अधिकारियों का कोई बयान नहीं आया है, जिससे काम में देरी की वजह साफ नहीं हो पाई है। लेकिन इतना तय है कि इस देरी से परियोजना की लागत और समय दोनों बढ़ेंगे।
