बिलासपुर में एक ही परिवार की दो नाबालिग बहनें लापता, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर में एक ही परिवार की दो नाबालिग बहनें लापता, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र से एक ही परिवार की दो नाबालिग बहनें लापता हो गईं। बच्चियां स्कूल से लौटते समय गायब हुईं, पुलिस जांच में जुटी है। इलाके में दहशत का माहौल।

बिलासपुर: बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाले एक ही परिवार की दो नाबालिग बहनें अचानक लापता हो गईं। 9 और 11 साल की ये मासूम बच्चियां मंगलवार सुबह अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने के लिए निकली थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों को जब खेत से लौटने पर बच्चियां घर पर नहीं मिलीं, तो उन्होंने पहले आसपास और पड़ोस में पूछताछ की। कई घंटों की तलाश के बावजूद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तब देर शाम परिजनों ने बिल्हा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस जुटी जांच में, अपहरण की आशंका
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों बच्चियों की तलाश में तेजी से काम शुरू कर दिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बच्चियों के मूवमेंट का कोई सुराग मिल सके। बिल्हा थाना प्रभारी के अनुसार, अपहरण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस टीम संभावित ठिकानों और जान-पहचान वालों से भी पूछताछ कर रही है।

इलाके में तनाव और भय का माहौल
एक ही परिवार की दो नाबालिग बच्चियों के लापता होने से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर मोहल्लेवासियों ने चिंता जाहिर की है। कुछ लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की है। बच्चियों के माता-पिता ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी बच्चियों से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 नंबर पर सूचना दें। पुलिस ने भी भरोसा दिलाया है कि बच्चियों को जल्द खोज निकाला जाएगा।

Read More रायपुर: पेशी पर आया गांजा तस्कर कोर्ट से फरार, हथकड़ी खोलने में सिपाहियों की संदिग्ध भूमिका!

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य