छत्तीसगढ़: गिरफ्तारी से बचने के लिए भूपेश बघेल ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, कहा- बेटे की तरह किया जा सकता है टारगेट, महादेव सट्टा-शराब-कोयला घोटाले से जुड़ा है नाम

छत्तीसगढ़: गिरफ्तारी से बचने के लिए भूपेश बघेल ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, कहा- बेटे की तरह किया जा सकता है टारगेट, महादेव सट्टा-शराब-कोयला घोटाले से जुड़ा है नाम

महादेव सट्टा, शराब और कोयला घोटालों में नाम आने के बाद, गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल, बेटे चैतन्य भी न्यायिक हिरासत में।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गिरफ्तारी की आशंका के बीच सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। शराब, कोयला लेवी और महादेव सट्टा ऐप जैसे बहुचर्चित घोटालों में जांच एजेंसियों द्वारा नाम सामने आने के बाद, बघेल ने खुद को संभावित गिरफ्तारी से बचाने के लिए याचिका दायर की है। पूर्व सीएम ने कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि जैसे मेरे बेटे को फंसाया गया, वैसे ही मुझे भी राजनीतिक द्वेष के चलते टारगेट किया जा रहा है। जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हूं, लेकिन मेरी गिरफ्तारी की आशंका है।

उन्होंने यह भी दावा किया है कि जिस तरह उनके पुत्र चैतन्य बघेल को निशाना बनाया गया, उसी तरह उन्हें भी केंद्रीय एजेंसियों के जरिए फंसाने की कोशिश की जा रही है।हालांकि, चैतन्य बघेल रायपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। सोमवार 4 अगस्त को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। चैतन्य की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि न तो उनका नाम ED की एफआईआर में है, और न ही किसी गवाह के बयान में, फिर भी उन्हें राजनीतिक मकसद से गिरफ्तार किया गया।image-2025-08-03t010608665_1754163387

दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा ने भी गिरफ्तारी से सुरक्षा मांगते हुए, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। फिलहाल, भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल दोनों की याचिकाएं सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की अलग-अलग बेंचों के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं। राजनीतिक गलियारों में यह दिन न केवल बघेल परिवार के लिए, बल्कि छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए भी निर्णायक माना जा रहा है।

Read More बालोद में ईंट भट्टी हादसा: पानी टंकी की दीवार ढही, 2 महिलाओं की मौत, मासूम की हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य