मुख्यमंत्री ने परिवहन सुरक्षा बेड़े में शामिल 48 वाहनों को दिखाई हरी झंडी, सड़क दुर्घटनाएं कम करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में बड़ा कदम

प्रदेश में ट्रैफिक जागरूकता, निगरानी और अनुशासन लाने की दिशा में सरकार की बड़ी पहल

रायपुर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार सड़क परिवहन और यातायात को सुरक्षित व सुगम बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के उड़नदस्ता दल को 48 नवीन शासकीय वाहन सौंपे गए हैं, जिससे प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था सशक्त होगी और सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी।

मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने परिवहन विभाग के निरीक्षकों को नए वाहनों की चाबियां सौंपीं और बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन वाहनों की मदद से उड़नदस्ता दल अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर सकेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल यातायात में अनुशासन लाने, सुरक्षा मानकों के बेहतर क्रियान्वयन और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Read More पं रविशंकर शुक्ल विवि में बड़ा घोटाला, पिता की बजाय पति की जाति पर नौकरी, 18 लोग जांच के घेरे में

उन्होंने बताया कि इन वाहनों से अब दूरदराज़ के क्षेत्रों तक भी परिवहन विभाग की निगरानी और कार्रवाई की पहुंच सुनिश्चित होगी, जिससे पूरे प्रदेश में सशक्त यातायात नियंत्रण व्यवस्था स्थापित हो सकेगी।

Read More रायपुर में रेस्तरां की घोर लापरवाही: बिरयानी की प्लेट में मिला कॉकरोच, ग्राहक से उलझा मैनेजर

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर आम जनता से भी ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग कर हम न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं। उन्होंने नशे की हालत में वाहन न चलाने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही हम एक सुरक्षित, संयमित और संवेदनशील सड़क परिवेश का निर्माण कर सकते हैं।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई