- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- कोरबा की सड़कों पर आधे घंटे तक लड़ते रहे सांड, यातायात बाधित, कई वाहन क्षतिग्रस्त
कोरबा की सड़कों पर आधे घंटे तक लड़ते रहे सांड, यातायात बाधित, कई वाहन क्षतिग्रस्त
कोरबा की सड़कों पर आधे घंटे तक लड़ते रहे सांड, यातायात बाधित, कई वाहन क्षतिग्रस्त
कोरबा घंटाघर रोड पर दो सांडों की बीच सड़क पर आधे घंटे तक लड़ाई, यातायात बाधित, कई वाहन क्षतिग्रस्त। घटना का वीडियो हुआ वायरल।
कोरबा। कोरबा के घंटाघर मेन रोड पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो सांडों की बीच सड़क पर भिड़ंत हो गई। करीब आधे घंटे तक चले इस 'दंगल' के कारण सड़क के दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और कई दोपहिया व चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों सांड पहले सड़क किनारे खड़े थे, लेकिन अचानक वे एक-दूसरे पर झपट पड़े। धीरे-धीरे यह लड़ाई बीच सड़क पर आ गई, जिससे आने-जाने वाले वाहन फंस गए। इस दौरान सांड कई खड़ी गाड़ियों से टकराए, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक सवार जान जोखिम में डालकर किसी तरह निकलने की कोशिश करते नजर आए।
करीब 30 मिनट तक चली इस लड़ाई के कारण घंटाघर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात पूरी तरह बाधित रहा। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने कई बार सांडों को भगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
फोटोकॉपी ग्राफिक सेंटर चलाने वाले डायमंड कुमार ने बताया कि घंटाघर इलाके में अक्सर मवेशी खुलेआम घूमते हैं। इससे पहले भी कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। वहीं, निवासी प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मुड़ापार बाजार में सांड के हमले से एक बुजुर्ग महिला की जान तक जा चुकी है।
नगर निगम द्वारा सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठानों में भेजने का अभियान जारी है। वहीं पुलिस विभाग ने दुर्घटनाएं रोकने के लिए मवेशियों के गले में रेडियम पट्टियां लगवाना शुरू किया है, जिससे वे रात के समय दिखाई दे सकें।
बार-बार ऐसी घटनाओं के बावजूद आवारा मवेशियों की समस्या जस की तस बनी हुई है। वीडियो में साफ नजर आता है कि सांडों के लड़ते रहने से लोग डरे हुए थे और दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ था। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।
